यूपी : अंकुरण की सोच को सलाम..नव वर्ष की पावन बेला पर सुल्तानपुर में अंकुरण परिवार ने किया रक्तदान..

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ सामाजिक क्षेत्र के हर कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही अंकुरण फाउंडेशन की चहुँ ओर चर्चा होना अब आम हो गया है चाहे वो जरूरतमंदों को पहनने के लिए कपड़े वितरण करने की बात हो,चाहे वो बेसहारा बच्चों की परवरिश व पढ़ाई को लेकर हो,चाहे वो लावारिश शवों का दह संस्कार कर पितृ धर्म व परिवार धर्म निभाने की बात हो,अंकुरण परिवार हर क्षेत्र में अपनी अग्रणी व अहम भूमिका निभाता चला आ रहा है।समाज में अपनी एक अलग छवि बना चुका अंकुरण परिवार विगत पिछले कई वर्षों से जरूरतमंदों को ब्लड डोनेट करने की वृहत स्तर पर एक मुहिम चला रहा है,हर वर्ष की तरह इस नव वर्ष पर भी अंकुरण परिवार के सदस्यों ने राजकीय मेडिकल कालेज सुल्तानपुर के ब्लड बैंक में सुबह से देर रात तक ब्लड डोनेट करने का कार्य जारी रखा।75 वीं बार जरूरतमंदों के लिए ब्लड डोनेट करने आये अंकुरण फाउंडेशन के संरक्षक डॉ आशुतोष श्रीवास्तव से जब मीडिया ने सवाल किया कि समाजसेवा में इतना लंबा सफर कैसे संभव हो पाया.. तो उनका जवाब था कि हमारी सोच ये रहती है कि समाज का हर वो आखरी व्यक्ति जिसके पास तक कोई सुविधा,या किसी की सोच नही पहुँच पाती हम अपने अंकुरण फाउंडेशन के बैनर तले उस व्यक्ति तक पहुंचना चाहते हैं,उनकी जरूरतों को समझना चाहते हैं,उसके हर दुख में शामिल होने का प्रयास करते हैं,हमारे अंकुरण परिवार के कई साथी ऐसे हैं जो एक नहीं दो नहीं बल्कि कइयों बार जरूरत मंदों के लिए ब्लड डोनेट करने के पुण्य कार्य को लगातार करते चले आ रहे हैं।अंकुरण फाउंडेशन के सचिव दीपक जायसवाल व अंकुरण परिवार की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले मो आरिफ ने कहा कि हम सब की बस यही एक सोच रहती है कि हॉस्पिटल में कोई गरीब या कोई भी जरूरत मंद व्यक्ति को ब्लड न मिल पाने की वजह से वो दम न तोड़ न तोड़ दे..!कुछ ऐसी ही सोच के साथ हमारा अंकुरण परिवार समाजहित में कार्य अनवरत कर रहा है।राजकीय मेडिकल कालेज के ब्लड बैंक में शिविर का उदघाटन ब्लड बैंक प्राभारी डॉ आर के मिश्रा,डॉ_उत्तम_सिंह वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन द्वारा फीता काट कर किया गया। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ आर के मिश्रा व डॉ उत्तम सिंह ने कहा कि अंकुरण फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे पुनीत कार्य से समाज मे एक अच्छा शंदेश जा रहा है,हम सभी को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए,आपकी एक सोच से किसी जान बच जाती है तो इससे बड़ा पुनीत कार्य और कुछ हो ही नहीं सकता।आपको बता दें अंकुरण फाउंडेशन के डॉ आशुतोष श्रीवास्तव,दीपक जायसवाल सत्यम मिश्रा,मयंक तिवारी, अजय पाल, अमित बरनवाल, जितेंद्र श्रीवास्तव, सुशील सिंह, जावेद अहमद,प्रतीक सिंह,प्रज्वल,वैभव व मुकेश ने ब्लड बैंक में जरूरतमंदों के लिए ब्लड डोनेट किया।

Related Articles

हिन्दी English