यूपी : सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाली संस्था अंकुरण फाउंडेशन पूरे करने जा रही अपने बेमिसाल सात वर्ष..जानिए..
अंकुरण परिवार सेवा सप्ताह के रूप में मना रहा संस्था का स्थापना दिवस,पूर्व की तरह जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा का उठाएगा जिम्मा..

सुल्तानपुर/सेवा सहयोग और समर्पण की भावना लिए सामाजिक कार्य चाहे वो लावारिश शवों का दाह संस्कार हो चाहे वो रक्तदान हो या जरूरत मंदों के लिए मुफ्त कपड़े, ऐसे अनेकों नेक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाली संस्था अंकुरण फाउंडेशन आज अपने बेमिसाल 7 वर्ष पूरे करने जा रही है,संस्था अपने स्थापना दिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है,संस्था के अध्यक्ष डॉ आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि आने वाली 5 अप्रैल 2024 को अंकुरण फाउंडेशन की स्थापना हुए 7 वर्ष पूरे हो रहे हैं,इन सात वर्षों में हम और हमारे अंकुरण परिवार के सदस्यों द्वारा अंकुरण फाउंडेशन के बैनर तले समाज हित के कार्यों को लगातार सेवा सहयोग और समर्पण की भावना लिए करते चले आ रहे हैं।हम अपनी संस्था के स्थापना दिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं।अंकुरण परिवार की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाली मो. आरिफ खान ने बताया कि अंकुरण परिवार विगत कई वर्षों से राजकीय मेडिकल कालेज प्रांगण में मरीजों व उनके तीमारदारों के लिए अंकुरण रसोईं एवम रोटी खाओ रोटी खिलाओ के सहयोग से सप्ताह के हर मंगलवार को निशुल्क भोजन वितरण की सेवा दे रहा था,पर इस सेवा में किन्ही कारणों बस कुछ समय से विराम लगा हुआ था,संस्था सामाजिक कार्यो को करते हुए अपने सात वर्ष पूरे करने जा रही है,हम सब स्थापना दिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं इस उपलक्ष्य में निशुल्क भोजन वितरण की सेवा अब सप्ताह के हर मंगलवार को राजकीय मेडिकल कालेज के प्रांगण में आज से शुरू कर दी गई है। संस्था के सचिव दीपक जायसवाल की मानें तो राजकीय मेडिकल कालेज के प्रांगण में आज निशुल्क भोजन वितरण सेवा स्व० सीपी अग्रवाल की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती आशा अग्रवाल एवम पुत्र नीरज अग्रवाल,राजकुमार अग्रवाल, संजीव अग्रवाल के द्वारा कराया गया।
निशुल्क भोजन वितरण सेवा में मुख्य रूप से अंकुरण परिवार के संरक्षक डॉ आशुतोष श्रीवास्तव, सरदार महेंद्र पाल सिंह,अभिषेक सिंह, विशेष श्रीवास्तव,मनीष कुमार,मनमोहित सिंह, अमित बरनवाल,सत्येंद्र यादव,मो.आरिफ खान, सत्यम मिश्रा, आकर्षण यादव,दीपक जायसवाल, गौरव श्रीवास्तव, दीपांकुश चित्रांश मुकेश कुमार, संतोष श्रीवास्तव, प्रतीक सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, आयाम सहाय अमित श्रीवास्तव ने सहयोग व सेवा दी।
अंकुरण फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर प्रस्तावित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था के मीडिया प्रभारी दीपांकुश चित्रांश ने बताया कि विगत कई वर्षों से अंकुरण परिवार द्वारा 17 जरूरत मंद बच्चों की शिक्षा कीजिम्मेदारी उठाई जा रही है, इसी क्रम में संस्था के स्थापना दिवस के अवसर पर इस सत्र में 9 और जरूरत मंद बच्चों की अंकुरण परिवार द्वारा शिक्षा की जिम्मेदारी लेने का निर्णय लिया गया है। संस्था के स्थापना दिवस के दिन 5 अप्रैल सुबह 9 बजे से राजकीय मेडिकल कालेज के ब्लड बैंक में अंकुरण फाउंडेशन परिवार रक्तदान शिविर लगाएगा,शिविर में जो भी अपनी स्वेच्छा से जरूरत मंदों के लिए रक्तदान करना चाहेगा उसका स्वागत रहेगा। तो वहीं 5 अप्रैल को ही दोपहर 1 बजे शिविल लाइन क्षेत्र के गोलाघाट औऱ मेहमान होटल के बगल निशुल्क प्याऊ का भी उदघाटन अंकुरण फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा, तत्पश्चात सायं बेला में अंकुरण परिवार अपने सभी सदस्यों के साथ वार्षिक समीक्षा की एक वृहत बैठक आयोजित करेगा।