यूपी : सनातन पर अभद्र टिप्पणी से नाराज भाजपा विधायक ने मंच पर माइक छीन कर किया विरोध..वीडिओ वायरल

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • श्यामलाल निषाद ने भगवा वस्त्र पहनने वालों पर की आपत्तिजनक व अभद्र टिप्पणी

दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ सनातन पर टिप्पड़ी से नाराज कादीपुर भाजपा विधायक राजेश गौतम ने शिक्षक नेता श्यामलाल निषाद से माइक छीनकर टिप्पड़ी का विरोध किया है,आपको बता दें हरामी शब्द भगवा पहनने वालों पर प्रयोग करने के मामले में कादीपुर विधायक ने मंच पर ही आपत्ति जता दी,वायरल वीडियो ने शिक्षक नेता श्यामलाल निषाद की सनातन के खिलाफ की गई टिप्पणी को सार्वजनिक कर दिया है,वायरल वीडिओ में श्यामलाल निषाद ने भगवा वस्त्र पहनने वालों पर आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी की है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हो रहा है,जानकारी के अनुसार वायरल वीडिओ विजयादशमी के दिन का व कादीपुर विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा बताया जा रहा है।

ALSO READ:  यूपी : सुल्तानपुर क़ी ऐतिहासिक  दुर्गा पूजा की तैयारियां हुई पूर्ण, मेला नियन्त्रण कक्ष का हुआ शुभारम्भ

Related Articles

हिन्दी English