घर से नाराज होकर  हरियाणा से हरिद्वार भागकर आये 2 नाबालिग बच्चे, पुलिस ने किये बरामद

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • हरियाणा पुलिस ने SSP हरिद्वार से किया संपर्क, SSP हरिद्वार ने पुरी नगर कोतवाली बच्चों को ढूंढने में लगाय
  • गली गली घाट घाट घूमकर हरिद्वार पुलिस ने बच्चों को किया सकुशल बरामद
  • बच्चों की सकुशल मिलने की सूचना पर परिजन पहुँचे हरिद्वार,किया सुपुर्द
हरिद्वार:  दिनांक 18.08.2025 को एसएसपी हरिद्वार  को सूचना मिली कि दो नाबालिग बालक अपने घर से हरियाणा (कुरुक्षेत्र) से भागकर हरिद्वार पहुँचे हैं और उनकी लोकेशन हरकी पैड़ी क्षेत्र में आ रही है। वह घर से नाराज होकर निकले हैं जिस करण घर वाले काफी परेशान हो रखे हैंlसूचना की संवेदनशीलता को गंभीरता से लेते हुए SSP हरिद्वार द्वारा एसएचओ कोतवाली नगर को थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थान मै बच्चों की तलाश हेतु टीमें बनाकर लगाने को आदेशित किया।
 जिस पर पुलिस द्वारा हरकी पैड़ी क्षेत्र के सभी घाटों पर सघन चेकिंग की गई। साथ ही कंट्रोल रूम के माध्यम से cctv पर भी सर्च अभियान चलाया गया जिस पर पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों नाबालिग बालकों को हर की पैड़ी क्षेत्र से सकुशल बरामद कर कोतवाली लाया।प्राथमिक पूछताछ में ज्ञात हुआ कि बच्चों को पढ़ाई -लिखाई के लिए परिजन द्वारा डाटा गया था साथ ही बच्चों द्वारा मोटरसाइकिल की माँग पूरी न होने के कारण नाराज होकर हरिद्वार चले आये थे।
 पुलिस द्वारा परिजनों को हरियाणा से बुलाकर दोनों नाबालिगों को उनके परिजन के सुपुर्द किया गया। परिजनों ने अपने बच्चों को सुरक्षित पाकर SSP हरिद्वार व हरिद्वार पुलिस की त्वरित रिस्पांस की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
पुलिस टीम-
समस्त कोतवाली नगर
अपील-
एसएसपी हरिद्वार की सभी माता-पिता/अभिभावकों से अपील है कि अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें और समय-समय पर उनके व्यवहार व आवश्यकताओं पर संवाद करें, पढ़ाई के लिए अधिक प्रेशर ना करें  ताकि ऐसे कदम उठाने से रोका जा सके।

Related Articles

हिन्दी English