अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत

मृतक की पहचान ग्राम बाबैल बुजुर्ग निवासी सत्तार के 20 वर्षीय पुत्र आसिफ के रूप में हुई है

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
एक  अज्ञात वाहन ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हों गये  हादसे की सूचना मिलते ही कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मयफोर्स के मौके पर पहुंचे ओर घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया जहां दूसरे की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेने का प्रयास किया परंतु मृतकों के परिजन बिना किसी कार्रवाई के शवों को लेकर चले गए। मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले  का है.
मंगलवार को देर शाम एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग छुटमलपुर की ओर से आ रहे थे जैसे ही वह बेहट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बुबका के पास पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार तीनो सड़क पर जा गिरे जिसके चलते एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हादसे के तुरंत बाद कलसिया छुटमलपुर मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई हादसे व जाम की सूचना मिलते ही बेहट पुलिस क्षेत्राधिकारी शशि प्रकाश शर्मा व कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार मयफोर्स के मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम खुलवाया ओर दोनों घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया तथा शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया परंतु मृतक के परिजन शव को बिना किसी कार्रवाई के लेकर चले गए. मृतक की पहचान ग्राम बाबैल बुजुर्ग निवासी सत्तार के 20 वर्षीय पुत्र आसिफ के रूप में हुई है. तथा घायलों की पहचान रिहान पुत्र कुर्बान (22) एवं लतीफ (24) निवासी बाबैल बुजुर्ग थाना बेहट के रूम में हुई है। पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहट पर भर्ती कारण जहां से चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। मृतक आसिफ के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। कोतवाली पुलिस ने मृतक के परिजनों को काफी समझाने का प्रयास किया परंतु बिना किसी कार्रवाई के आसिफ के परिजन उसके शव को लेकर चले गए। हादसे को अंजाम देने के बाद वाहन चालक वाहन को लेकर फरार होने में कामयाब हो गया था।
सीओ शशि प्रकाश शर्मा व कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी सुरेन्द्र कुमार मृतक के गांव बाबैल बुजुर्ग पहुंचे ओर उसके परिजनों को समझाने का प्रयास कर ही रही थी कि घायल रिहान की मौत होने की सूचना आ गई। रिहान के मरने की सूचना आते ही पुलिस ने उसके परिजनों को भी मनाने का प्रयास किया लेकिन मृतकों के परिजनों ने किसी भी कार्रवाई करने में मना करते हुए पुलिस को लिख कर दे दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी बेहट शशि प्रकाश शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों के किसी भी कार्रवाई से मना करते हुए लिखकर दे दिए जाने पर दोनों शवों का पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया।

Related Articles

हिन्दी English