लिव इन रिलेशन और वोटर लिस्ट को लेकर कांग्रेस की अहम बैठक, बनी कार्ययोजना


ऋषिकेश : रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में एक अति महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई. इस दौरान बैठक में वोटर लिस्ट और UCC के अंतर्गत लाइव इन मामले में खास तौर पर चर्चा हुई और योजना बनाई गयी. महानगर अध्यक्ष कांग्रेस राकेश सिंह एडवोकेट ने कहा, हाल ही में सम्पन्न नगर निगम चुनाव में तथा देश के विभिन्न राज्यों के साथ उत्तराखंड में भी भाजपा सरकार की सह पर निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची से पुराने मतदाताओं नाम हटाने एवं फर्जी मतदाता बनवाने के खिलाफ महानगर कांग्रेस इस षड्यंत्र में शामिल निर्वाचन आयोग के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया के तहत वोटर लिस्ट से काटे गये लोगों का नाम जुड़वाएगी, साथ-साथ यूसीसी के लिव इन रिलेशन कानून के विरुद्ध जन समर्थन जुटाएगी, और हमारी धार्मिक परंपराओं के खिलाफ बनाए गए इस कानून को हटाने के लिए एक रणनीति के तहत काम किया जाएगा, साथ ही ऋषिकेश घटित हो रहे अन्य ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गई इस बैठक में महानगर अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह, जयेंद्र चंद्र रमोला, मदन मोहन शर्मा, अरविंद जैन, महंत विनय सारस्वत, मनीष शर्मा, राकेश अग्रवाल, ललित मोहन मिश्रा, चंदन सिंह पवार, कांग्रेस पार्षद दल नेता देवेंद्र प्रजापति, पार्षद भगवान पवार, पार्षद वीरपाल, प्यारेलाल जुगरान, मधु जोशी, सुमित चौहान, मधु मिश्रा, वीरपाल, शैलेंद्र बिष्ट, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, बैसाख सिंह पयाल, राहुल शर्मा, विक्रमजीत वशिष्ठ, ओम सिंह पवार, जगजीत सिंह, सनी प्रजापति, गौरव राणा, हिमांशु जाटव, भूपेंद्र राणा, अमित सरीन, जीतू मुखर्जी, मनोज आदि वरिष्ठ एवं कनिष्क कांग्रेसजन उपस्थित रहे l