ऋषिकेश : रामझूला इलाके में ईमानदारी और कुशल कार्यशैली की मिसाल, पुलिस कर्मी ने लौटाया खोया पर्स

- ₹ 16,400 नगद सहित आवश्यक दस्तावेज किए पर्स स्वामी के सुपुर्द
ऋषिकेश : चौकी रामझूला पर नियुक्त मुख्य आरक्षी सुवर्धन को गश्त के दौरान रामझूला बाजार में एक पर्स मिला। जिसमें ₹16,400/- नगद, एसबीआई एटीएम कार्ड, कंपनी का पीएफ कार्ड, पैन कार्ड एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज मौजूद थे, जो पुष्कर सिंह नाम के व्यक्ति के थे। पर्स स्वामी से संम्पर्क स्थापित न हो पाने पर मुख्य आरक्षी द्वारा पर्स में मौजूद एसबीआई एटीएम कार्ड व पैन कार्ड के आधार पर एसबीआई बैंक स्वर्गाश्रम से संपर्क किया गया। जहां पर बैंक प्रबंधक से मुलाकात कर आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करने के पश्चात संबंधित व्यक्ति का मोबाइल नंबर प्राप्त किया गया। जिसके पश्चात बैंक से प्राप्त मोबाइल नम्बर से संपर्क करने पर संबंधित व्यक्ति ने स्वयं को पुष्कर सिंह रावत, निवासी पोखरी, जनपद चमोली के रूप में पहचान दी एवं बताया कि उनका पर्स ऋषिकेश में कहीं खो गया था। जिसके पश्चात उन्हें उन्हें चौकी रामझूला बुलाया गया, जहां पुलिस द्वारा उनके खोये हुए पर्स को यथावत ₹16,400/- नगद, एटीएम कार्ड, पीएफ कार्ड, पैन कार्ड एवं अन्य दस्तावेजों सहित उनके सुपुर्द कर दिया गया। अपना पर्स एवं दस्तावेज सुरक्षित वापस प्राप्त होने पर पुष्कर सिंह रावत द्वारा पुलिस कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।