पुलिस और बदमाश में हुई मुठभेड़,एक के पैर में लगी गोली गिरफ्तार, २ फरार

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
(राहुल अवस्थी) खबर  उन्नाव से है जहां देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई बांगरमऊ लूट कांड  का एक आरोपी आकाश  पुत्र ऋषिकांत  के पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसको पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। संतोष सिंह( क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ के मुताबिक,  अभियुक्त के खिलाफ १० से अधिक मुकदमे दर्ज कई जनपदों में.
पूरा मामला उन्नाव जनपद की बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र का है जहां पर देर रात  मोटरवाहन चेकिंग के दौरान पुलिस एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया…व्यक्ति ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद बांगरमऊ कोतवाली पुलिस और SOG की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई।पुलिस ने बताया  आरोपी के पास से एक तमंचा जिंदा कारतूस के साथ कुछ नकद रुपए भी बरामद किए है आरोपी ने  पूछताछ में बताया कि बरामद नगदी पूर्व में हुई बांगरमऊ में हुई लूट से संबंधित है।
ALSO READ:  अपने जन्मदिस पर युवती ने युवक को मारी गोली,गिरफ़्तारी के बाद कई चौकाने वाले खुलाशे हुए

Related Articles

हिन्दी English