देवप्रयाग में प्राचार्य एवं कर्मचारियों पर गुलदार द्वारा हमले का प्रयास, बाल बाल बचे
- महाविद्यालय द्वारा वन विभाग, निदेशालय एवं शासन को लगातार सूचित किया जाता रहा है परन्तु अभी तक उक्त के संबंध में कोई आवश्यक उचित कार्यवाही नहीं
- महाविद्यालय में भय का माहौल बना हुआ है…खौफ में महाविद्यालय का स्टाफ और छात्र छात्राएं
- निरन्तर घटित होने वाली घटनाओं के कारण छात्रों की उपस्थिति एवं शिक्षण कार्य प्रभावित
- 29/11/2024 से महाविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाएँ प्रातः 9:00 बजे से सांय 4:00 बजे तक प्रस्तावित है
देवप्रयाग : ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल में सोमवार को दिनांक 25/11/2024 को सांय लगभग 4:30 बजे महाविद्यालय मोटर मार्ग में प्राचार्य एवं कर्मचारियों पर गुलदार द्वारा हमले का प्रयास किया गया। इससे पूर्व भी गुलदार द्वारा महाविद्यालय परिसर के आस-पास तीन-चार मवेशियों को शिकार बनाया जा चुका है। गत जुलाई माह में गुलदार एक सत्तरह वर्षीय स्थानीय बालक को महविद्यालय पैदल मार्ग पर अपना निवाला बना चुका है। गत माह में महाविद्यालय परिसर में ही दोपहर के समय गुलदार द्वारा एक गाय पर हमला किया गया जिसे महाविद्यालय कर्मचारियों द्वारा किसी तरह भगाया गया। महाविद्यालय प्राध्यापकों एव कर्मचारियों द्वारा गुलदार की आवाजाही निरन्तर देखी जा रही है, जिससे महाविद्यालय में भय का माहौल बना हुआ है एवं निरन्तर घटित होने वाली घटनाओं के कारण छात्रों की उपस्थिति एवं शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है।
इस मामले में महाविद्यालय द्वारा वन विभाग, निदेशालय एवं शासन को लगातार सूचित किया जाता रहा है परन्तु अभी तक उक्त के संबंध में कोई आवश्यक उचित कार्यवाही नहीं की गयी है। दिनाँक 29/11/2024 से महाविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाएँ प्रातः 9:00 बजे से सांय 4:00 बजे तक प्रस्तावित है। महाविद्यालय पहुँचने हेतु पैदल मार्ग एवं मोटर मार्ग दोनों ही अत्यधिक असुरक्षित हैं।तदक्रम में उपरोक्त घटनाओं के कारण महविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं एवं कार्मिकों के बीच भविष्य में सम्भावित किसी तरह की अनहोनी या जनहानि को लेकर आशंका बनी हुई है। अतः समय रहते शासन द्वारा उपरोक्त सन्दर्भ में उचित एवं त्वरित कार्यवाही अपेक्षित है।