ऋषिकेश में हेरोइन के साथ अमरोहा निवासी तस्कर दीपक सैनी गिरफ्तार

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
  • ऋषिकेश पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 50.56 ग्राम (शुद्ध वजन) अवैध स्मैक (हेरोइन) की तस्करी करते हुए 01 अभियुक्त  को किया गिरफ्तार 
ऋषिकेश :जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/चरस/ स्मैक/गांजा आदि)तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली ऋषिकेश द्वारा क्षेत्र में टीमों का गठन कर लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार अवैध शराब/चरस/स्मैक /गांजा आदि तस्करों के ठिकानों  पर दबिश दी जा रही है ।
ऋषिकेश पुलिस के मुताबिक़,  इसी क्रम में दि0 27.01.2026 को पुलिस टीम द्वारा चैकिग के दौरान भैरव मन्दिर वाली गली ऋषिकेश से अभियुक्त- दीपक सैनी पुत्र प्रकाश सैनी निवासी ग्राम मढेया कल्याणपुर थाना कोतवाली देहात जिला अमरोहा उ0प्र0 उम्र 30 वर्ष को 50.56 ग्राम  अवैध स्मैक  की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना ऋषिकेश मे N.D.P.S ACT के अन्तर्गत मु0अ0सं0-44/2026 धारा 8/21 NDPS Act बनाम दीपक सैनी पंजीकृत कर आज दिनांक 27.01.2026 को न्यायालय पेश किया जा रहा है । ऋषिकेश पुलिस का नशे के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा ।
अभियुक्त से बरामद माल-
(1)- अभियुक्त के कब्जे से 50.56 ग्राम अवैध स्मैक 
गिरफ्तार अभियुक्त
01- दीपक सैनी पुत्र प्रकाश सैनी निवासी ग्राम मढेया कल्याणपुर थाना कोतवाली देहात जिला अमरोहा उ0प्र0 उम्र 30 वर्ष
गिरफ्तारी का विवरण-
पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक़,  कोतवाली ऋषिकेश द्वारा प्रचलित अभियान के दृष्टिगत पुलिस टीम द्वारा गश्त व  अक्समात चैकिंग के दौरान सदिग्ध होने प होने पर दीपक सैनी पुत्र प्रकाश सैनी निवासी थाना कोतवाली देहात जिला अमरोहा उ0प्र0 उम्र 30 वर्ष पूछताछ की गयी तो अपना नाम दीपक सैनी पुत्र प्रकाश सैनी निवासी ग्राम मढेया कल्याणपुर थाना कोतवाली देहात जिला अमरोहा उ0प्र0 उम्र 30 वर्ष बताया । उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर उक्त अभियुक्त की पहनी नीले रंग की जिन्स की जेब से एक पन्नी के अन्दर डलीनुमा प्रदार्थ बरामद होने पर जिसका क्राईम डिक्टेशन से परीक्षण किया गया तो उक्त प्रदार्थ स्मैक होने की पुष्टि हुई है। जिसे तोलने पर 50.56 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुयी। बरामद माल के  बारे मे पकडे गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर बताया कि वह इसे बरेली उ0प्र0 से समीर नाम के व्यक्ति से खरीद कर लाता हू।जिसे ऋषिकेश मे लाकर उचित दामों  पर बेचकर मुनाफा कमा लेता हू। गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास..उत्तराखंड के अन्य जनपदों एवं बाहरी राज्यो से भी अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम-
1-उ0नि बिनेश कुमार 
2- का0 440 शेखर सैनी, 
3-का0 192 अंकुल कुमार
ALSO READ:  हरिद्वार:   गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे पतंजलि योगपीठ

Related Articles

हिन्दी English