15 अप्रैल को जिला कांग्रेस कार्यालय प्रांगण में होगा कार्यक्रम आयोजित
(दीपांकुश चित्रांश) खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष व शहर अध्यक्ष जल्द ही अपना कार्यभार संभालेंगे। जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा और शहर अध्यक्ष शकील अंसारी 15 अप्रैल को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर शपथ लेकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर कई ब्लॉकों में बैठकें की है। उन्होंने ब्लांक अध्यक्षो व कॉंग्रेस जनों से समारोह को सफल बनाने का आग्रह किया है। श्री राणा ने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक के वरिष्ठ और पुराने कॉंग्रेसियो की लिस्ट तैयार की जा रही है उनको अमेठी सांसद के.एल शर्मा के हाथों सम्मानित कराया जाएगा। शहर अध्यक्ष शकील अंसारी भी तैयारियों में जुटे हैं। उन्होंने विभिन्न वार्डों में वार्ड अध्यक्षों के साथ बैठकें की हैं। समारोह की सफलता के लिए उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से सहयोग मांगा है। शपथ ग्रहण समारोह में के.एल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ और वयोवृद्ध कांग्रेस जनों का सम्मान भी किया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने भदेया,दूबेपुर,अखंड नगर,करौदीकला व कादीपुर में कांग्रेस जनों के साथ बैठक करके उन्हें 15 अप्रैल को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है इस अवसर पर जयप्रकाश पाठक,रामशरण गौतम,विनोद पांडे,रामलोट यादव,शंभू लाल गौतम संतोष उपाध्याय विनोद तिवारी,सर्वेश सिंह शुक्ला,गुड्डू पांडे सुरेंद्र सिंह,ध्रुवश्याम सिंह, विजयपाल गौतम विश्वनाथ मिश्र, जनेश्वर उपाध्याय,दीपक सोनी, ज़मींदार यादव,राम चन्द्र आदि लोग मौजूद रहे।