गजबे हाल है…मतदान अधिकारी ने इतनी पी कि मतदान स्थल पर ड्यूटी पर ही नहीं पहुंचा

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार :  मतदान अधिकारी ने इतनी पी ली थी कि वह अपने बूथ पर ही नहीं पहुँच पाया. जब खोज बीन कर पुलिस टीम घर पहुंची तो धुत मिला नशे में. समबन्धित धाराओं के खिलाफ मुक़दमा दर्ज लिया है. मामला उत्तराखंड के कोटद्वार का है.

ALSO READ:  ऋषिकेश : 12 वर्षीय बालक घाट पर घूमता हुआ मिला पुलिस को,पिता शौकत  खान तो माता का नाम चंद्रा देवी दिल्ली में है गुमशुदगी दर्ज..जानें मामला

41 विधानसभा क्षेत्र का है.  राजकीय विद्यालय नगर में नंबर 4 अपर कालाबड स्थित पोलिंग बूथ  का मामला है. मतदान अधिकारी ने गुरु वार रात ही इतनी पी ली सुबह उठा ही नहीं गया. जब ढूंढ खोज हुई तो घर में धुत मिला. सेक्टर मजिस्ट्रेट ने थाने में शिकायत दर की उसके बाद सम्बंधित मामले में मुक़दमा दर्ज किया गया है. मतदान अधिकारी सुरेश कुमार नौटियाल है जो ड्यूटी पर नहीं मिले. यह जानकारी पीथ्ससीन अधिकारी बूथ संख्या ६३ के मनोहर प्रसाद ने दी. नौटियाल ने फोन तक रिसीव् नहीं किया. मतदान अधिकारी को सेक्टर मजिस्ट्रेट के हवाले किया गया मेडिकल कराया गया जिसमें पुष्टि हुई है शराब पीने की. पुलिस से सम्बंधित धाराओं में मुक़दमा दर्ज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ALSO READ:  सितारगंज : कैलाश नदी में डूबने की घटना में SDRF द्वारा शव बरामद

Related Articles

हिन्दी English