गजब….चोरी की बाइक पर पूरे शहर में घूमे एसपी

ख़बर शेयर करें -
ऐसा भी चेकिंग होती है या हो सकती है. इसलिए पुलिस कर्मियों को अलर्ट रहना चाहिए. मामला बिजनौर का है. यहाँ पर क्राइम कंट्रोल करने का अनोखा तरीका दिखाई दिया. संजीव बाजपाई एसपी सिटी बिना वर्दी के सड़कों पर निकले. अँधेरे में….किसी को कानों कान खबर नहीं हुई. सब ठण्ड में सिकुड़े हुए थे. एसपी सिटी के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं अब. आपको बता दें,  बाइक चोरी की सूचना देकर उसी बाइक से शहर में घूमते रहे एसपी सिटी. सेट पर सूचना देने के बावजूद भी पुलिस ने नहीं रोकी बाइक किसी भी पुलिस कर्मी ने. लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों एक दिन के वेतन में कटौती होगी अब. थाना कोतवाली शहर क्षेत्र का मामला. लेकिन मामला चर्चा का हो गया है अब.  पुलिस कर्मी कई जगह घटनाक्रम के बारे में रोचकता पूर्ण बात करते हुए दिखे. जिनके खिलाफ कार्रवाई होगी वे खामोश दिखे.

Related Articles

हिन्दी English