गजब हाल है…इंस्पेक्टर ने SDM को किया गिरफ्तार

बेहट : (खुर्शीद आलम ) इंस्पेक्टर ने एसडीएम को गिरफ्तार किया है। सुनने में अटपटा तो जरूर लगेगा लेकिन यह बात है सच। मगर एसडीएम असली नही फर्जी है। दरअसल, सहारनपुर में कोतवाली बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा अपने साथ उप निरीक्षक पवन कुमार व हैंड कांस्टेबल प्रमोद कुमार को लेकर आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गंदेवड तिराहे पर चैकिंग कर रहे थे।
इसी दौरान वहां से हूटर बजाते हुए गुजर रही एक संदिग्ध बोलेरो कार संख्या UP 11 BC 6743 को उन्होंने रोकने का प्रयास किया तो कार चालक कार लेकर भागने लगा जिसका पुलिस कर्मियों ने पीछा कर दबौच लिया। बोलेरो कार के आगे व पीछे शीशे पर SDM और साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ था। गाड़ी चला रहे शख्स से गाड़ी के कागजो के बारे में पूछा गया तो वह कोई कागजात नही दिखा सका तो पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना नाम सोमपाल पुत्र स्व किशोरी लाल निवासी दिल्ली रोड रोहित विहार सहारनपुर बताया। पुलिस ने गाड़ी को सीज करते हुए पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी की संगीन धारा 420 के तहत मुकदमा कायम कर न्यायालय में पेश कर दिया हैं। बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा ने बताया कि धोखाधड़ी करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा उनके ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाएगी।