गजबे हाल है…गोवा की शातिर महिला कैंडी रॉयल इनफील्ड मोटरसाइकिल चोरी कर हो गयी थी फुर्र…24 घंटे के अंदर मुनि की रेती पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -

मुनि की रेती : गोवा की रहने वली महिला कैंडी ट्रायल इनफील्ड मोटर साइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार की गयी है. मुनि की रेती पुलिस ने महिला को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है. वर्तमान में जनपद में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने व अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल नवनीत भुल्लर द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सभी क्षेत्राधिकारियों / थानाध्यक्षों को निर्देश जारी किए गए थे।

दरअसल को वादी ब्रह्मानंद भट्ट पुत्र स्वर्गीय चक्रधर भट्ट निवासी वार्ड नंबर-09 ललिता विहार कालोनी खदरी खड़क माफ ऋषिकेश जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा मुनि की रेती थाना में दी गई तहरीर कि दिनांक 17.06.2023 को शाम 6:00 बजे जब वहअपने काम से लक्ष्मणझूला रोड आनंदधाम आश्रम के पास गया था. उसके द्वारा अपनी मोटरसाइकिल आनंदधाम आश्रम के सामने सड़क पर खड़ी करके किसी काम से थोड़ी ही दूरी पर गया था. चाबी गलती से मोटरसाइकिल पर ही छूट गई थी. जब वापस आया तो मोटरसाइकिल UK14K1317 चोरी हो गई थी. वादी की तहरीर पर थाना हाजा पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 53/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर चोरी हुई. जांच के लिए टीम गठित की गयी. चेकिंग के दौरान हिल बायपास मार्ग तपोवन पर एक महिला कैंडी को चोरी की गई मोटरसाइकिल रॉयल इनफील्ड रजिस्ट्रेशन नंबर-UK 14K1413 के साथ 24 घंटे में गिरफ्तार किया गया।

ALSO READ:  उत्तरकाशी में दिखा राखी, राहत और रिश्ता - आपदा के बीच मानवीय संवेदनाओं का मार्मिक दृश्य

नाम पता अभियुक्त-
कैंडी पुत्री लौ निवासी 20 बाडेज 60A सैंट माइकल चर्च अंजुना गोवा उम्र 49 वर्ष (जो काफी शातिर किस्म की है जिसका आपराधिक इतिहास गोवा से पता किया जा रहा है)

ALSO READ:  रायवाला में स्वदेशी जागरण मंच के आह्वान पर विदेशी कंपनियों के खिलाफ प्रदर्शन

पुलिस टीम जिसने गिरफ्तार किया कैंडी को-
1. रितेश शाह प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती जनपद टिहरी गढ़वाल
2- गोपाल दत्त भट्ट वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना मुनी की रेती
3-उप0निरी0 अशीष शर्मा चौकी प्रभारी तपोवन
4- हे0काo117 धर्मपाल
5-म0कां0 वैशाली सैनी

Related Articles

हिन्दी English