यूपी : सरस्वती विद्या मन्दिर में पूर्व छात्र परिषद ने मकर संक्रांति पर्व पर किया सहभोज कार्यक्रम का आयोजन

- सामाजिक समरसता भारतीय जीवन शैली का वैशिष्ट्य : डाक्टर ए के सिंह
दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट …खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ज्ञान कुंज विवेकानंद नगर में पूर्व छात्र परिषद द्वारा मकर संक्रांति पर्व पर सह भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सहभोज कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित पूर्व छात्रों को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य राकेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि सरस्वती विद्या मन्दिर विवेकानन्द नगर के छात्र भारत में ही अपितु सम्पूर्ण विश्व में विविध क्षेत्रों में महत्वपूर्ण पदों पर आसीन होकर दायित्व का निर्वाह कर रहे हैं। आज विद्या भारती के विद्यालय अपने वैशिष्ट्य के बलबूते राष्ट्र भक्त नागरिकों का निर्माण कर रहे हैं, जो पिछले कुछ वर्षों से राष्ट्र की उन्नति में सकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं।

सहभोज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघ चालक, लब्धप्रतिष्ठ शल्य चिकित्सक डाक्टर ए के सिंह ने मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व हमें समाज में समरस जीवन जीने की प्रेरणा देता हैं।यह हममें श्रद्धा,समर्प़ण , त्याग तथा पारस्परिक सहयोग के बल पर समाज से जुड़ने का भाव जाग्रत करता है । अतः समाज में जो आगे बढ़ चुके हैं , उन्हें मुड़कर अपने पीछे खड़े लोगों का हाथ थामकर स्वयं के बराबर खड़ा करना होगा, सामाजिक सद्भाव से ही समाज मजबूत होगा। समरसता सामाजिक सद्भाव की आधारशिला है। इस विचार सूत्र को अपनाकर ही हम सबको लेकर आगे बढ़ सकेंगे।सामाजिक समरसता भारतीय जीवन शैली का वैशिष्ट्य है,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव ने विद्या मन्दिर को पूर्व छात्रों की धरोहर बताते हुए कहा कि हम विद्यालय के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान करने हेतु कटिबद्ध हैं। पूर्व छात्र विद्यालय की सर्वविध उन्नति में अपनी सकारात्मक भूमिका के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।हम जहां भी रहते हैं विद्यार्थी जीवन के सद्गुण और संस्कार हमें संबल प्रदान करते हैं।



