प्रधानाध्यापक ने दी अखंण्ड नगर थाने में तहरीर
(दीपांकुश चित्रांश ) खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ अखंण्डनगर थानाक्षेत्र के महमूदपुर ग्राम स्थित प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने कीमती सामान ग़ायब कर दिया है,विद्यालय के प्रधानाध्यापक मयाशंकर सिंह ने अखण्डनगर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।दी गयी तहरीर में मास्साब ने कहा कि आज सुबह 7:45 बजे जब विद्यालय उपस्थित हुआ तो देखा गया कि प्रधानाध्यापक के कक्ष का दरवाजा टूटा हुआ है जिसके सम्बन्ध में डायल 112 को तुरन्त सूचना दी गयी। उनके आने पर कक्ष के अन्दर जाकर देखा गया तो प्रधानाध्यापक कार्यालय के अन्दर की तीनों आलमारी टूटी हुई थी तथा जिसमें रखा विभाग से प्राप्त टैबलेट (चार्जर सहित)प्रोजेक्टर, साउण्ड बाक्स,राशनकार्ड, 45kg गेहूं 45 kg चावल, आंगनबाड़ी किट,खेल सामाग्री किट गायब था।बैरहाल पुलिस मामले कि जाँच पड़ताल में जुटी हुई है।