ऋषिकेश : हिमालय दिवस…शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों में प्रकृति और संस्कृति संरक्षण का संस्कार पोषण का भाव विकसित करना होगा : विनोद जुगलान

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : हिमालय दिवस के अवसर पर नगर निगम ऋषिकेश और जिला गंगा सुरक्षा समिति की ओर से सँयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित कर हिमालय संरक्षण का संदेश दिया गया।

ऋषिकेश देहरादून रोड़ स्थित हैप्पी होम मॉन्टेसरी स्कूल के सभागार में इस अवसर पर हिमालय संरक्षण पर आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा छह से लेकर दसवीं तक के अस्सी से अधिक व छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग कर बहुत सुंदर चित्र बनाये।इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त राहुल गोयल ने बताया कि राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत पूरे भारतभर में जनजागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये जारहे हैं।ऐसे में आज हिमालय दिवस के अवसर पर इसका महत्त्व और भी बढ़ जाता है।हम वायु मण्डल की शुद्धता के लिए विशेष कार्यक्रम कर जनजागरूकता लाने का प्रयास कर रहे हैं।

ALSO READ:  एसपीएस राजकीय जिला उप चिकित्सालय ऋषिकेश कर्मचारी संगठन के निर्विरोध अध्यक्ष बने विकास धस्माना

शनिवार को हुई प्रतियोगिता में विजयी होने वाले प्रतिभागियों को नगर निगम की ओर से अगले सप्ताह पुरस्कृत किया जाएगा।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य हिमालय बचाओ आंदोलनकारी विनोद जुगलान ने कहा कि हिमालय हम सबका है और हिमालय संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है।केवल एक दिवस के हिमालय दिवस भर मनाने से काम नहीं चलने वाला है।हमें हिमालय संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे।इसके लिए हमें पहाड़ चढ़ने की जरूरत नहीं है बल्कि हमें अपनी जीवनचर्या में प्रकृति के अनुकूल अनुशासित आचरण की अपनाने की शख्त जरूरत है।उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ साथ विद्यार्थियों में प्रकृति और संस्कृति संरक्षण का संस्कार पोषण का भाव विकसित करना होगा ताकि वह आगे चलकर हिमालय मित्र और अनुशासित नागरिक भी बन सकें।

ALSO READ:  ऋषिकेश :गुमानीवाला में उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा (USM) जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य ज्योति सरन आहूजा,विद्यालय समन्वयक प्रतिभा सरन,शिक्षिका कादम्बरी बलोनी,ऊषा थपलियाल,अनुराधा गैरोला,रजनी जुगरान, लक्ष्मी नारायण गैरोला,नगर निगम के एम आई एस एक्सपर्ट गुरमीत सिंह,हिमालय बचाओ आंदोलनकारी विनोद जुगलान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English