अल्मोड़ा : उत्तराखंड राज्य चिन्हित राज्य आन्दोलनकारी 7 नवम्वर को मुख्यमंत्री से देहरादून में करेंगे मुलाकात : दीवान सिंह धपोला
अल्मोड़ा : उत्तराखंड राज्य चिन्हित राज्य आन्दोलनकारी 7 आगामी नवम्बर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में मुलाकात करेंगे. जानकारी देते हुए अल्मोड़ा निवासी राज्य आन्दोलनकारी दीवान सिंह धपोला ने बताया, राज्य गठन की तारीख के अवसर पर मुख्यमंत्री से प्रातः 10:00 बजेCM एनेक्सी में मुलाकात, वार्ता का समय मिला है. संगठन के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह रावत निवासी थराली, जिला चमोली को फोन के द्वारा सूचना मिलने के बाद मुलाक़ात का समय निश्चित हुआ है. इसलिए, समस्त साथियों से निवेदन है कि दिनांक के साथ नवंबर 2025 को प्रातः 10:00 बजे सीएम आवास देहरादून पहुंचने की कृपा करें. इस दौरान, अपनी मांगें भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे. जिसमें पहली मांग, राज्य आन्दोलनकारी/ राज्य आंदोलनकारी सेनानियों की भी अन्य की भांति सम्मानजनक पेंशन में वृद्धि की जाए. दूसरी मांग है, राज्य आन्दोलनकारी आश्रितों को 10% क्षतिज आरक्षण पिछली नियुक्तियों के समय से दिया जाए. तीसरी मांग है, सन 1994 राज्य आंदोलन के समय की मांग के आधार पर – पूरा उत्तराखंड को पिछड़ा क्षेत्र घोषित कर 27 फीसदी ओबीसी के आरक्षण की परिधि के अंतर्गत लिया जाए…..मुख्यमंत्री से वार्ता कर चर्चा होगी. धपोला ने कहा, हम समस्त राज्य आंदोलनकारी सेनानी जिसमें दीवान सिंह धपोला, जमन सिंह बिष्ट, गुंजन सिंह भंडारी, डीके जोशी, भानु तिलारा, जीवन चंद्र जोशी, कमल जोशी, केवल सती, नीमा नगरकोटी, ललित मेहरा, वीरेंद्र, ब्रह्मानंद डालाकोटी, महेश परिहार, दिनेश सिंह बिष्ट, कैलाश फुलारा, चंदन नेगी, प्रदीप कुकरेती व अन्य लोग रहेंगे मौजूद.



