अल्मोड़ा : राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने किया अल्मोड़ा का दौरा, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा : कुमाऊं दौरे पर हैं आजकल राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल. शुक्रवार को एक दिवसीय अल्मोड़ा दौरे पर रहीं. इस दौरान उन्होंने अल्मोड़ा महिला थाना, वन स्टाप सेंटर, नारी निकेतन का औचक निरीक्षक कर अधिकारियों से महिला से जुड़े अपराधों व घटनाओं की जानकारी ली. कुसुम कंडवाल ने विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक. इसके बाद अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने सर्किट हाउस में विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि महिला से जुड़ी योजनाओं को सिर्फ फाइलों तक सीमित न रखकर धरातल में उतारने का प्रयास करे. ताकि जरूरतमंद महिलाएं इससे लाभान्वित हो सके.

ALSO READ:  मुनि की रेती :ज्योति चौधरी के असामयिक निधन पर  कैबिनेट मंत्री  सुबोध उनियाल  ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों से भेंट की और गहरा दुख व्यक्त किया

अल्मोड़ा में मीडिया से बातचीत करते हुए कुसुम कंडवाल ने कहा कि महिला आयोग सिर्फ घरेलू हिंसा तक सीमित न रहकर, महिलाओं की वास्तविक स्थिति को जान सके. इसके लिए व हर जिले में जाकर समीक्षा कर रही हैं.

ALSO READ:  जिला प्रशासन की संजीवनी से नये स्वरूप में लौटा मायाकुंड ऋषिकेश में सामुदायिक केन्द्र, स्वतः संचालन शुरू

Related Articles

हिन्दी English