अल्मोड़ा : आचार संहिता के दौरान शांति भंग करने वालों के विरूद्ध अल्मोड़ा पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी, कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा : एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर आगामी विधान सभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने व थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त एवं आभ्यासिक अपराधियों के विरुद्ध तथा आचार संहिता के दौरान शांति भंग करने वालों के विरूद्ध अल्मोड़ा पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। दन्या पुलिस द्वारा दन्या पुलिस द्वारा 5 आभ्यासिक अपराधियों के विरुद्ध धारा 110 (G) CRPC तथा 10 लोगों के विरुद्ध 107/116/116 (3) की कार्यवाही की गयी।

3 वारंटी गिरफ्तार-
न्यायालय द्वारा जारी गैरजमानती वारंट के क्रम में थाना दन्या पुलिस ने 3 वारंटियों को किया गिरफ्तार,
(1)- पान सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी काफलीखान थाना दन्या।
(2)- उमेश चन्द्र पुत्र लीला धर निवासी नैनोली थाना दन्या।
(3)- गोकुल चन्द्र पुत्र लीलाधर निवासी नैनोली थाना दन्या।

ALSO READ:  BJP ऋषीकेश....डोईवाला के वार्ड प्रत्याशियों की लिस्ट हुई जारी

शराब पीकर शांति भंग करने पर चालानी कार्यवाही –
१) अमित निवासी दन्या (२) रविन्द्र सिंह निवासी दन्या (३) सन्तोष प्रसाद निवासी पोखरी को दन्या पुलिस अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक कार्यवाही की गयी

ALSO READ:  शराब तस्करी एक आरोप में कैलाश गेट इलाके से कृष्ण मंडल गिरफ्तार

द्वाराहाट पुलिस-
1 व्यक्ति के विरूद्ध गुंडा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही-
थानाध्यक्ष द्वाराहाट श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा थाना क्षेत्र में शराब की तस्करी के आदतन एक व्यक्ति के विरूद्ध गुंडा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कर जिला बदर करने हेतु जिलाधिकारी अल्मोड़ा को रिपोर्ट प्रेषित
शराब पीकर शांति भंग करने पर 2 व्यक्ति गिरफ्तार
शराब पीकर शांति भंग करने पर 2 व्यक्तियों 1- पंकज सिंह अधिकारी निवासी सुरना बिंता 2- दीपक सिंह निवासी सुरना बिंता को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

Related Articles

हिन्दी English