अल्मोड़ा :देखिये कैसे थानाध्यक्ष ने गहरी खाई से कंधे में उठाकर युवक को उपचार के लिए भेजा, तारीफ…विडियो देखिये

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा : सडक दुर्घटना में एक युवक गहरी खाई में गिर गया. इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष भतरौजखान SI मदन मोहन जोशी को देखिये कैसे कंधे पर उठाकर युवक मुख्य सडक तक लाये. तारीफ है ऐसे पुलिस अधिकारी की. आंखिर किसी घर के चिराग को बुझने से बचा दिया. ..मामला,  भिकियासैंण मार्ग  का है. जहाँ पर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को थानाध्यक्ष भतरौजखान SI मदन मोहन जोशी गहरी खाई से खुद कंधे पर उठाकर सड़क तक लाए..सरकारी वाहन से अस्पताल पहुंचाया.. समय से उपचार मिलने से युवक अब खतरे से बाहर है। मित्र पुलिस की सभी ने तारीफ की है.

ALSO READ:  नेशनल गेम्स...फूलचट्टी में होने वाली “सलालम प्रतियोगिता” के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार  चन्द्रमोहन सिंह ने किया ब्रीफ पुलिस बल को

देखिये विडियो ——–

Related Articles

हिन्दी English