अल्मोड़ा : पुलिस लाइन में लोक पर्व घुघुतिया एवं मकर संक्रान्ति के अवसर पर पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों ने बनायें विभिन्न पकवान
अल्मोड़ा : उत्तराखण्ड के लोक पर्व घुघुतिया एवं मकर संक्रान्ति के अवसर पर पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों ने बनायें विभिन्न पकवान. उत्तराखंड पुलिस वाइव्ज वेलफेयर एसोसिएशन के माध्यम से पुलिस परिवार एक सूत्र में कार्य कर रहा है, डॉ0 अलकनंदा अशोक अध्यक्ष UPWWA के मार्गदर्शन एवं में जिलाध्यक्ष UPWWA अल्मोड़ा डॉ0 नंदिता के निर्देशन में पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बालिकाओं को के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा रहा है। 14 जनवरी को मकर संक्रान्ति एवं लोक पर्व घुघुतिया के अवसर पर पुलिस लाईन अल्मोड़ा में पुलिस परिवार की बालिकाओं को म0का0 प्रेमा द्वारा गेहूं के आटे एवं तिल, गुड़ से निर्मित पौष्टिक लड्डू बनाना सिखाया गया। और घुघते बनाये गए. जिसमें पुलिस परिवार की बालिकाओं द्वारा एवं बच्चों द्वारा online प्रतिभाग किया गया, तथा विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट पकवान बनाये गये।