अल्मोड़ा : चाय की दुकान में लोगों को शराब परोसने पर द्वाराहाट पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
अल्मोड़ा : नशामुक्त अभियान के अन्तर्गत थाना द्वाराहाट क्षेत्र में थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा दिनांक 28.07.2022 को होटल ढाबों की सघन चैकिंग की गई चैकिंग के दौरान कस्बा द्वाराहाट में मुख्य चौराहे के पास चाय पानी का होटल चलाने वाले एक व्यक्ति गोपाल साह उम्र करीब 48 वर्ष पुत्र स्व. देवीलाल साह निवासी ग्राम विजयपुर थाना द्वाराहाट जनपद अल्मोड़ा जो अपने होटल में लोगो को अवैध रूप शराब पिलाता हुआ पाया गया।
तलाशी के दौरान दुकान के काउन्टर से अंग्रेजी शराब मैकडाउल Mcdowell’s XXX RUM की दो बोतल भरी हुई व एक आधी भरी हुई तथा 03 खाली बोतले बरामद हुई, उक्त व्यक्ति को मौके पर धारा- 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।