अल्मोड़ा : FST टीम सल्ट स्याल्दे तथा एसओजी द्वारा लावारिस स्कूटी से बरामद किया 16.700 किलोग्राम गाँजा

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा : चुनाव आचार संहिता के दृष्टिगत चल रही चैकिंग में FST टीम सल्ट स्याल्दे तथा एसओजी द्वारा स्कूटी से बरामद किया 16.700 किलोग्राम गाँजा. आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने व आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा डॉ0 मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस, तथा FST टीम द्वारा चैकिंग अभियान चलाकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन तथा चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

ALSO READ:  श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति  विभागीय अधिकारियों -कर्मचारियों के  तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

इसी क्रम में 13 जनवरी को को आचार संहिता के दौरान FST टीम सल्ट स्याल्दे व एसओजी टीम द्वारा चलाए जा रहे चैकिंग अभियान में थाना सल्ट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कटपतिया सल्ट में संदिग्ध व लावारिश हालत में मिली बिना नम्बर प्लेट की एक नीले रंग की स्कूटी में एक बैग के अंदर 12.600 KG व एक झोले मे 4.100 KG कुल 16.700 KG अवैध गांजा, कीमत करीब 83500.00 रु0 बरामद कर थाना सल्ट में मुकदमा FIR N0. 03/2022 धारा 8/20/60 NDPS ACT बनाम अज्ञात पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

ALSO READ:  छोटे-छोटे पार्किंगों हेतु स्थान चिन्ह्ति कर प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध करायें-DM टिहरी

पुलिस टीम-

1-सैक्टर मजिस्ट्रेट संदीप कुमार
2-उ0नि0 सुनील कुमार
2-का0 मोहन सिह
4-का0 अजीत कुमार
5- कानि0 भूपेन्द्र पाल एसओजी
6- कानि0 मनमोहन सिह एसओजी
7-फोटोग्राफर ललित प्रसाद
8-चालक आनन्द सिह

Related Articles

हिन्दी English