‘पुष्पा’ वाले अल्लू अर्जुन भी पहुँच गए देवभूमि…यहाँ आराम फरमा रहे हैं अल्लू आज

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : अल्लू अर्जुन का नाम तो सुना ही होगा आपने…जी हाँ वही ‘पुष्पा’ फिल्म है न उसका हीरो…वही पधारे हैं देवभूमि. दरअसल, मुझे मेरे एक सूत्र ने दी जानकारी जो मुंबई में फिल्म की PR देखता है. मुम्बइया मिक्स भाषा बोलता है उसकी जबानी आपको बता रहा हूँ. “भाई अल्लू आ रेला है. ..एकदम मस्त”. वीरवार को देहरादून जिले में जो जौलीग्रांट एयरपोर्ट है न अल्लू उतरे वहीँ पर. कोई तामझाम नहीं. कोई सुरक्षा नहीं, कोई बाउंसर नहीं, हट जाओ, साइड दो साइड दो….कुछ ऐसा ताम जहां नहीं. एयरपोर्ट में जैसे ही कुछ लोगों को पता लगा अल्लू है करके बस फिर क्या था सेल्फी शुरू हो गयी. एक ब्यक्ति ने गुलदश्ता भी भेंट किया…ले भी लिया अल्लू ने. फिर कार में बैठे और चल दिए गढ़वाल की वादियों में. अल्लू ऋषिकेश को छू कर निकले सीधे नरेंद्र नगर. टिहरी जिले में नरेंद्र नगर पड़ता है. वहां पर आनन्दा रिसोर्ट है उसमें ठहरे हैं अल्लू. ऋषिकेश से आप देखोगे तो सीधे आनंदा भी दिखता है और नरेंद्र नगर की पहाड़ी की चोटी भी. ऐसे में अल्लू यहाँ पर शूटिंग भी करने वाले हैं. मैंने अपने उस सूत्र से बात की फ़ोन पर, उसका कहना था..भाई फिल्म शूट करेगा वो यहाँ…एक दम मस्त वाली..अभी कुछ नहीं पूछने का हाँ…मैंने पूछा ये तो बताओ कितने दिन का शूट है और ये अकेले इस तरह कैसे आना हुआ सुपर स्टार का ? बोला हे पईसा जियादा कमा रेला है आजकल वो. हीरो मस्त है लेकिन..तुम लोग परेशान करोगे इंटरव्यू, फोटो फाटो…इसलिए साइलेंट विजिट रखा उसका. बाकी बात कल करेगा”.

ALSO READ:  पुलिस ने एक और गुमशुदा की बरामद बिन बताये घर से निकल कर फैक्ट्री में काम करती मिली

अब उम्मीद है अल्लू ऋषिकेश भी आएंगे जहाँ पर हो सकता है शूट शेडूल भी हो. लेकिन पुष्पा ने उनके करोड़ों फैन नार्थ में भी बना दिए हैं इसमें कोई शक नहीं है.

Related Articles

हिन्दी English