BSP नेता के खिलाफ क्लिनिक पर नशे का इंजेक्शन लगाकर विडियो बना कर रेप का आरोप, डॉक्टर नेता बोला आरोप झूठा

ख़बर शेयर करें -
  • महिला ने लगाये आरोप बसपा नेता समेत अन्य  के खिलाफ हुआ मामला दर्ज 
  • विडियो बनाने और रेप करने का आरोप, इंजेक्शन लगाकर घटना को अंजाम देने का आरोप 
  • बसपा नेता ने कहा महिला आयी ही नहीं उनके क्लिनिक पर मामला झूठा है, जांच जारी 

एक महिला ने बसपा नेता और पेशे से डॉक्टर पर नशे का इंजेक्शन लगाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. विडियो बनाने का भी आरोप लगाया है डॉक्टर नेता जी पर. वहीँ डॉक्टर नेता जी ने आरोपों को गलत बताया है. कहा महिला क्लिनिक पर आई ही नहीं. आरोप निराधार हैं. राजेनीतिक साजिश का लगाया आरोप . मामले मुकदमा दर्ज हो गया है.मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर का है. यहाँ पर ३२ वर्षीय महिला ने पुलिस में शिकायत दी है. उसकी तबियत खराब होने पर बसपा नेता और पेशे से डॉक्टर डॉ. शकील हाशमी के क्लिनिक पर गयी. नर्स ने उसे इंजेक्शन लगाया उसके बाद वह बेहोश हो गयी.  उसके बाद उसका विडियो बनाया और रेप किया.

ALSO READ:  श्यामपुर निवासी रीड की हड्डी का ऑपरेशन करा चुके ब्यक्ति की मदद को आगे आयी नीरजा भेंट की व्हीलचेयर

अपर पुलिस अधीक्षक राम अर्ज ने मीडिया को बताया कि कि 32 वर्षीय महिला ने नौ सितंबर को चांदपुर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि चार महीने पहले बीमार होने पर गांव में ही रहने वाला वसीलुद्दीन उसे चांदपुर में बसपा नेता डॉ. शकील हाशमी के अस्पताल ले गया था. महिला ने आरोप लगाया कि अस्पताल में नर्स ने इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद वह बेहोश हो गयी.पीड़िता के अनुसार, इसके बाद वसीलुद्दीन ने उससे दुष्कर्म किया और डॉ. शकील ने उसका वीडियो बनाया. जब उसकी शिकायत उसने वासिलुद्दीन के बेटे अजीम से शिकायत की तो उसने गालियाँ दी. पुलिस  अधिकारी के अनुसार मामले में शिकायत के आधार परवसिलुद्दीन के बेटे अजीम, डा शकील और नर्स के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया है. ASP के मुताबिक़ CCTV फूटेज भी खंगाले जा रहे हैं जांच जरी है. जो भी कानूनी कार्रवाई होगी वह की जाएगी. आपको बता दें, डा शकील हाश्मी चांदपुर विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं २०२२ में. वहीं शकील का कहना है, महिला आई ही नहीं उनके क्लिनिक में. हमारे यहाँ मरीजों का रिकॉर्ड रहता है. यह मामला झूठा है. इस मामले में राजनीतिक साजिश हो सकती है. मामले में पुलिश की जांच जारी है. 

Related Articles

हिन्दी English