ऋषिकेश : कांवड़ मेले की तीनों पार्किंग फुल, आईडीपीएल के हॉकी ग्राउंड को बनाया गया अब अस्थाई पार्किंग
ऋषिकेश : श्रावण मास मेला को सकुशल बनाने व कांवडियो के वाहनो हेतु उचित पार्किंग व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में (SSP) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा पूर्व में थाना प्रभारी एवं ड्यूटी प्रभारी को आदेशित किया गया था। जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी (CO) ऋषिकेश द्वारा भी लगातार क्षेत्र में व्यवस्था को चैक किया जा रहा है। कल सावन का सोमवार होने के कारण कॉवडियों के आने की संख्या अधिक बढ़ गई है, जो की लगातार ऋषिकेश नीलकंठ की ओर आ रहे हैं।
जिससे ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत-
1- आईडीपीएल पार्किंग
(क्षमता 250 छोटे बड़े वाहन)
2- विस्थापित पार्किंग
(क्षमता 500 छोटे बड़े वाहन)
3- खांड गांव पार्किंग
(क्षमता 50 छोटे बड़े वाहन)
4- *योग नगरी रेलवे स्टेशन
(लगभग 200 छोटे बडे वाहन)
तीनों पार्किंग फुल हो गई है, और कांवडियो द्वारा लगभग 500 से अघिक वाहनों को सड़कों पर खड़ा किया गया था।जिसपर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश महोदय द्वारा ऐसे वाहनों को तरीके से सड़क के दोनों और लाइन वार खड़ा करवा दिया गया है, तथा व्यवस्था बनाने हेतु ड्यूटी बल भी तैनात कर दिया गया है। बढ़ते हुए वाहनों की संख्या को देखते हुए उनकी व्यवस्था हेतु प्रभारी निरीक्षक द्वारा उच्च अधिकारी गणों से वार्तालाप कर आईडीपीएल के हॉकी ग्राउंड को अस्थाई पार्किंग बनाया जा रहा है। अब आने वाले बड़े वाहनों को उक्त पार्किंग में व्यवस्थित तरीके से पार्क किया जाएगा।