ऋषिकेश में NSUI के सभी प्रत्याशियों ने किया नामांकन, निकाली रैली

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : #एनएसयूआई ने सैकड़ों छात्र-छात्राओं के साथ #नामांकन #रैली निकालकर जबरदस्त #शक्ति #प्रदर्शन किया। इस दौरान अध्यक्ष पद की प्रत्याशी मानसी सती, उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी आयुष तड़ियाल व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के प्रत्याशी नित्यानंद रॉय ने अपने नामांकन दाखिल किए।
अध्यक्ष पद की प्रत्याशी मानसी सती ने कहा,  “एनएसयूआई हमेशा से छात्र हितों के लिए संघर्षरत रही है। हम इस चुनाव में छात्रों की समस्याओं को प्रमुख मुद्दा बनाएंगे और छात्रहितों की रक्षा के लिए हर कदम पर मजबूती से खड़े रहेंगे। छात्र हमें लगातार समर्थन दे रहे हैं और जैसे पिछले दो साल से एबीवीपी को हराया है, वैसे ही इस बार भी हराएंगे।”
उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी आयुष तड़ियाल ने कहा,  “आज की यह रैली छात्रों के विश्वास और समर्थन का प्रतीक है। एनएसयूआई छात्र-छात्राओं की आवाज़ है और हम विश्वविद्यालय में पारदर्शिता और बेहतर सुविधाओं की लड़ाई लड़ेंगे। छात्र एकजुट हैं और इस बार भी एबीवीपी को करारी हार मिलेगी।”  यू०आर० (विश्वविद्यालय प्रतिनिधि) प्रत्याशी नित्यानंद रॉय का ने कहा “छात्रसंघ का उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि छात्रों के अधिकारों की रक्षा करना है। हमें पूरा भरोसा है कि छात्र शक्ति एनएसयूआई को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाएगी। जैसे पिछले वर्षों में एबीवीपी को मात दी, इस बार भी हम वही इतिहास दोहराएंगे।”

Related Articles

हिन्दी English