बागेश्वर नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सभी पोलिंग पार्टियां हुयी मतदान केन्द्र के लिए रवान

ख़बर शेयर करें -
बागेश्वर :  नागर निकाय निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपादित कराने के लिए जिलाधिकारी  आशीष भंटगाई, एवम पुलिस अधीक्षक बागेश्वर  चन्द्रशेखर घोडके के निर्देशन में सभी पोलिंग पार्टियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना कियागया है।उक्त क्रम में आज दिनांक 22.01.2025 को जोनल पुलिस अधिकारी/पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर  अंकित कण्डारी , पुलिस उपाधीक्षक अजय लाल शाह के पर्यवेक्षण में रा0 स्नाकोत्तर महा0 बागेश्वर से कुल 22 पोलिंग पार्टी व ओएनजीसी भवन कपकोट से कुल 07 पोलिंग पार्टी ,व विकास खण्ड कार्यालय नवीन सभागार गरुड़ से कुल 07 पोलिंग पार्टियों को भली भांति ब्रीफ कर मतदान केन्द्र के लिए रवाना किया गया है।सभी पोलिगं पार्टीयो को कर्तव्यनिष्ठ होकर ड्यूटी करने व राज्य चुनाव आयोग के द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन करवाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी/  आशीष भंटगाई एवंम पुलिस अधीक्षक  बागेश्वर  चन्द्रशेखर घोडके द्वारा सयुक्त रुप से नगर पालिका बागेश्वर व कपकोट नगर पंचायत क्षेत्रो में बनाए गये मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया गया जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक  द्वारा पोलिंग पार्टियों पुलिस बल को बूथ पर ही अवस्थान करने एवं चुनाव को निष्पक्ष,सुरक्षित व पारदर्शिता से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए।नागर निकाय निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु जनपद बागेश्वर के सम्पुर्ण नगर निकाय क्षेत्र को 02 सुपर जोन,04 जोन, 08 सेक्टर बनाये गये हैं ।

Related Articles

हिन्दी English