ऋषिकेश : ब्रह्मपुरी में राजमार्ग पर अखिल भारतीय सीताराम परिवार ने खीर सेवा कर हजारों शिव भक्तों में मिठास घोली

ख़बर शेयर करें -

  • ब्रह्मपुरी में  श्रावणी भंडारा किया गया. अखिल भारतीय सीता राम परिवार की तरफ से  खीर का भंडारा रखा गया: द्वाराचार्य पूज्य श्रीमद् जगद्गुरु श्री स्वामी योगानन्दाचार्य स्वामी दयाराम देवाचार्य जी महाराज
  • हजारों  शिवभक्तों ने खीर का सेवन किया, हमने खीर सेवा करने की सोची थी, महाराजश्री के आशीर्वाद से संभव हो पाया और  भोले शंकर ने हमारी सुनी, हमें ख़ुशी है : सुशीला सेमवाल, अध्यक्ष, अखिल भारतीय सीताराम परिवार 
  • परिवार हमेशा कुछ न कुछ  सामाजिक तौर पर धामिक तौर पर आयोजन करता रहता है, हमें आज फिर से प्रयास किया इस पवित्र भूमि पर : आचार्य नितीश खंडूरी, प्रदेश महामंत्री 

ऋषिकेश : (मनोज रौतेला) अखिल भारतीय सीताराम परिवार की तरफ से रविवार को  सावन के पवित्र महीने में ब्रह्मपुरी स्थित श्री राम तपस्थली के ऊपर ऋषिकेश-बद्रीनाथ राज मार्ग पर सैकड़ों शिव भक्तों को रविवार को खीर सेवा की गयी.  हजारों शिव भक्त  को खीर खिलाकर उनको उनके गंतव्य की तरफ रवाना हुए.  द्वाराचार्य पूज्य श्रीमद् जगद्गुरु श्री स्वामी योगानन्दाचार्य स्वामी दयाराम देवाचार्य जी महाराज ने इस दौरान बताया, यह ख़ुशी है मौका है. क्यूंकि लाखों शिव भक्त शिवनगरी ऋषिकेश व आस पास इलाके में पहुंचे हैं. सावन का महीना है.ऐसे में ब्र्हपुरी स्थित श्री राम तप स्थली आश्रम में, श्रावण मांस में “सवा  लक्ष  महा मृतुन्जय का  जप” पर्वित्र १२ ज्योतिर्लिंग / शिवलिंग पूजन, रुद्रपाठ वैदिक आचार्यों जारी निरतंर जारी है. देश के कई राज्यों के भक्त यहाँ पहुंचे हैं. मध्य प्रदेश से भी यहाँ भक्त पहुंचे हैं.  अखिल भारतीय सीता राम परिवार की तरफ से इस तरह के आयोजन किये जाते रहे हैं. आज भी हमने खीर सेवा की है.  शिव भक्तों ने खीर का सेवन किया प्रसाद के तौर पर यही हमारी ख़ुशी है. धार्मिक आयोजन, सामजिक आयोजन होते रहने चाहिए. इससे समाज में सकारात्मकता फैलती है. एक अध्यातिमिक उर्जा का संचार होता है. परिवार से जुड़े हुए लोग काफी अच्छा काम कर रहे हैं. उनको बधाई है साथ ही शुभकामनाएँ हैं मेरी तरफ से.

ALSO READ:  हल्द्वानी : खेल मंत्री रेखा आर्य ने गोलापार स्थित एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम का किया निरिक्षण

अखिलेश भारतीय सीता राम परिवार की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला सेमवाल ने जानकारी देते हुए बताया, परिवार का मन था यहाँ पर शिव भक्तों को खीर खिलाई जाए.  सावन का पवित्र महीना है. देश के अलग अलग राज्यों से लाखों शिव भक्त यहाँ आये हुए हैं. यह हमारा सौभाग्य है, हमें उनकी सेवा करने का मौका मिल रहा है. यह हम गुरु जी द्वाराचार्य पूज्य श्रीमद् जगद्गुरु श्री स्वामी योगानन्दाचार्य स्वामी दयाराम देवाचार्य जी महाराज के सानिध्य में आयोजित किया गया. इसमें विशेष सहयोग शिक्षा विद सुधा रानी का रहा. सुधा जी ने कहा, सेवा ही परम धर्म है. हम सेवा करेंगे तो समाज का भला होगा. हमारा प्रयास समाज में कई सन्देश देता है. हमें उसी में ख़ुशी है. सेवा लेकिन मन से हो तो सोने पर सुहागा…भंडारे में अखिल भारतीय सीता राम परिवार के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर शिरकत की. इस दौरान प्रदेश महामंत्री  आचार्या नितीश खंडूरी ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा, “देवभूमि ने देवताओं के दर्शन करने जब शिव भक्त आये हुए हैं. ऐसे में शिव नगरी ऋषिकेश हर हर महादेव के गूंज से गुंजायमान हो रही है. ये शिव भक्त सैकड़ों,हजारों किलोमीटर से यहाँ पहुंचे हैं. यहाँ तक कुछ भक्त दक्षित भारत से भी पहुंचे हैं. ऐसे में  परिवार ने खीर सेवा की. हजारों  शिवभक्तों ने ख़ुशी ख़ुशी खीर का सेवन किया. यही हमारी ख़ुशी है.” आश्रम में भी सबसे पहले पूजन के बाद खीर सेवा /भंडारे का आयोजन किया गया था. परिवार ने आश्रम में आये हुए भक्तों को भी खीर सेवा के तहत खीर खिलाई. फिर ऊपर राजमार्ग पर जा कर शिव भक्तों को खीर का सेवन करवाया. इस दौरान, १२ ज्योतिर्लिंग की पूजा कर जल चढ़ाया गया. इस दौरान महाराजश्री ने विशेष तौर पर परिवार और शिव भक्तों और देश दुनिया की शांति के लिए प्रार्थना की. इस अवसर पर द्वाराचार्य पूज्य श्रीमद् जगद्गुरु श्री स्वामी योगानन्दाचार्य स्वामी दयाराम देवाचार्य जी महाराज, सुशीला सेमवाल, प्रदेश अध्यक्ष सीताराम परिवार, अच्य नितीश खंडूरी, प्रदेश महामंत्री, सीताराम परिवार, सुधा रानी, उत्तम चन्द्र रमोला, प्रदेश सदस्य, अखिल भारतीय सीताम परिवार,   गुंजन, सुंदरी जोशी, यमुना महरजन, महावीर  दास महाराज,प्रमोद दास महाराज, गंगा दस महाराज, शुभम, हरिओम व मध्य प्रदेश समेत अन्य प्रदेशों से आये हुए भक्त मौजूद रहे.

ALSO READ:  राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के हस्तक्षेप के बाद होटल कर्मियों का वेतन जारी

नीचे कुछ कार्यक्रम की छवियाँ –

=

=

oppo_2
oppo_2
बन्दर भी खीर का सेवन कर रहा है
oppo_2

oppo_2

oppo_2

 

Related Articles

हिन्दी English