यूपी : सुल्तानपुर जिले में अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

Ad
ख़बर शेयर करें -

सुरक्षित जीवन के सच्चे साथी हैं फार्मासिस्ट : ताबिश खान

दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस को बड़े ही शानदार तरीके से मनाया।विश्व फार्मासिस्ट दिवस हर वर्ष 25 सितम्बर को मनाया जाता है। आज का दिन समाज में फार्मासिस्ट की भूमिका और महत्व को पहचान देने के लिए मनाया जाता है। स्वास्थ्य सेवा की प्रणाली में फार्मासिस्ट न केवल दवाइयों की आपूर्ति करते हैं,बल्कि सही दवा सही मात्रा और सही तरीके से लेने की जानकारी भी देते हैं।फार्मासिस्ट रोगियों को दवाइयों व उनके दुष्प्रभावों और उनके सुरक्षित उपयोग के बारे में जागरूक करते हैं। अस्पतालों,दवा उद्योग और शोध संस्थानों में भी उनका योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनका कार्य केवल दवा उपलब्ध कराना नहीं है,बल्कि लोगों के जीवन को सुरक्षित और स्वस्थ बनाना भी है। मीडिया प्रभारी खान ताबिश ने बताया कि इस दिन का उद्देश्य लोगों को यह बताना है कि स्वास्थ्य व्यवस्था में फार्मासिस्ट कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उनके योगदान को सम्मानित करना है,फार्मासिस्ट स्वास्थ्य की सही राह दिखाने के साथ साथ सुरक्षित जीवन के सच्चे साथी भी हैं ।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में आलोक पांडे मंडल अध्यक्ष प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिवाकर सिंह,प्रभाजन सिंह,जिला अध्यक्ष उदय भान सिंह,खान ताबिश जिला मीडिया प्रभारी मौजूद रहे।सभी फार्मासिस्ट साथियों ने सभी अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया और उनके विचारों को सुना।

Related Articles

हिन्दी English