ऋषिकेश : IDPL GIC की अलका भोपाल में मारेगी पहला नेशनल पंच तो समीर ग्वालियर में नेशनल कैंप में दिखायेगा अपनी हॉकी की स्किल

अल्का उत्तराखंड विद्यालयी बॉक्सिंग टीम में जनपद देहरादून से चयनित एकमात्र बाॅक्सर है

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : (मनोज रौतेला) तीर्थनगरी के दो होनहार युवा खिलाड़ी नेशनल खेलने जा रहे हैं. दोनों के नाम हैं अलका और समीर. अलका बॉक्सिंग की खिलाड़ी है तो समीर हॉकी का. रा0इ0का0 आई0डी0पी0एल0 वीरभद्र ऋषिकेश में कक्षा 12 में अध्ययनरत अल्का दिनांक 6 जून से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाली अंडर-19 राष्ट्रीय विद्यालयी बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर रही है.

आपको बता दें, अलका को बाॅक्सिंग खेल से जोड़कर बाॅक्सिंग की बारीकियों से रूबरू कराने वाले उसके शिक्षक/प्रशिक्षक पंकज सती (ब्यायाम शिक्षक रा.इ.का. आई.डी.पी.एल. ऋषिकेश) ने इस बिषय में अवगत कराते हुए बताया कि राज्य स्तरीय विद्यालयी बाॅक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतने पर अलका को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त हुआ है। गतवर्ष ही विद्यालय में स्थानांतरित होकर आये ब्यायाम शिक्षक पंकज सती द्वारा ही रा.इ.का. आई.डी.पी.एल. ऋषिकेश में बाॅक्सिंग खेल की शुरुआत की गयी थी । उनके द्वारा बताया गया कि बाॅक्सिंग जैसे खेल से न सिर्फ खिलाड़ियों को आगे बढने का अवसर प्राप्त होगा बल्कि साथ ही साथ छात्राओं में आत्मविश्वास जागृत कर सेल्फ डिफेंस के लिए भी तैयार करने में सहायता मिलेगी। कहते हैं खेल में गुरु अच्छा है तो खिलाड़ी तैयार हो जाते हैं…वरना नौकरी तो सभी कर रहे हैं…खैर, ऋषिकेश के खिलाडियों को आगे बढाने में सदैव अभिवावक की सक्रिय भूमिका का निर्वहन करने वाले खेल प्रशिक्षक ओम प्रकाश गुप्ता द्वारा इस अवसर पर विशेष प्रसन्नता ब्यक्त करते हुए ऋषिकेश एवं देहरादून से पहली बार बाॅक्सिंग खेल में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने जा रही अल्का एवं उनके शिक्षक/प्रशिक्षक पंकज सती को हार्दिक शाबाशी व शुभकामनांऐ प्रेषित की हैं।आपको बता दें, मैदान में आप हॉकी खेलते हुए और खिलाते हुए अक्सर आप देख सकते हैं गुप्ता जी को. जिस जुझारू पन से वे लगे रहते हैं वह काबिले तारीफ है. उनके दोनों बच्चे भी खिलाड़ी हैं. विद्यालय के प्रधानाचार्य और हमेशा सकारात्मक सोच रखने वाले राजीव लोचन सिंह द्वारा अलका एवं पंकज सती को विशेष बधाई देते हुए शुभकामनांऐ प्रेषित करते हुए कहा है कि बाॅक्सिंग खेल के साथ-साथ अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त होनहार छात्रा अलका सभी छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत का कार्य करेगी। उन्होने छात्रा को खेल एवं पढाई के क्षेत्र में यथावश्यक पूरी सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।ऋषिकेश की बेटी के बाॅक्सिंग की दुनियाँ में पर्दापण पर महिला आयोग की सम्मानित अध्यक्षा कुसुम कंडवाल द्वारा अत्यंत हर्ष ब्यक्त करते हुए अलका एवं पंकज सती को बधाई व शुभकामनांऐ देते हुए निकट भविष्य में उन्हें सम्मानित करने का आश्वासन दिया है.

ALSO READ:  उत्तराखंड रोडवेज को मिले 20 AC वाले टेम्पो ट्रेवलर, CM धामी ने दिखाई हरी झंडी, जानें कहाँ चलेंगे ये

समीर का भी हुआ चयन राष्ट्रीय कैंप के लिए-
रा.इ.का. आई.डी.पी.एल. से और भी कई खिलाडियों द्वारा विभिन्न खेलों में राज्य स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर कई मैडल प्राप्त किये हैं, श्री पंकज सती द्वारा अवगत कराया गया है कि विद्यालय में अध्ययनरत एक और छात्र समीर दो दिन बाद ग्वालियर में आयोजित होने वाली अंडर-19 राष्ट्रीय विद्यालयी हाॅकी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए जाएगा।अतिसीमित संसाधनों के बावजूद बच्चों के शानदार प्रदर्शन से विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों में खुशी का माहौल तथा खेलों से जुड़ने पर सभी ने छात्रों के नशाखोरी व मोबाइल से दूर होने की उम्मीद जताई है.

ALSO READ:  नाबालिग युवती से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त आमीर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लेकिन, फाइलें, कागज लाओ में…हर कोई पिस कर रह जाता है. सरकार नयी खेल नीति लायी हूँ करके ऐलान ही करती रह जाएगी, खिलाड़ी जो निकलना होगा वह आगे निकल जायेगा. सरकारी सिस्टम में दीमक लग चुकी है. इसमें कोई शक नहीं है…पंकज सती और राजीव लोचन सिंह जैसे गिने चुने लोग ही रह गए हैं समाज में जो उम्मीद कायम करे बैठे हैं.

Related Articles

हिन्दी English