हाय रे….26 दिन के मासूम की मौत, मां ने करवट बदली और कुचल गया

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • कहते हैं,  बच्चा पैदा होने के बाद एक एक पल जिम्मेवारी बढती  रहती है माता पिता की,  बच्चे की देखभाल करने को लेकर   कब जाने एक पल क्या हो जाये 
इंसान से देखो अनजाने में कितनी बड़ी गलती हो जाती है….एक मासूम की जान चली गयी. माँ ने करवट बदली और मासूम कुचला गया.  मामला उत्तर प्रदेश  के अमरोहा का है.  26 दिन के नवजात की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गयी. बेड के बीच सो रहा था मासूम करवट बदलते दबा नवजातज़.  मां ने दूध पिलाने उठाया बच्चे में कोई हरकत नहीं.  सीएचसी में डॉक्टरों ने नवजात को मृत किया घोषित. इकलौते बेटे की मौत पर दंपती फूट-फूटकर रोए. दंपती ने पुलिस कार्रवाई से किया इंकार. हसनपुर कोतवाली क्षेत्र सिहाली जागीर का है   मामला. घटना सुन हर कोई हैरान दुखी.अमोरा जिले के  गजरौला थाना क्षेत्र के सिहाली जागीर गांव के रहने वाले सद्दाम अब्बासी पौधों की नर्सरी चलाते हैं. उनका घर कच्चा है. एक साल पहले उन्होंने आसमा से निकाह किया था. पिछले महीने 10 नवंबर को आसमा ने बेटे को जन्म दिया था. सद्दाम ने बेटे का नाम सूफियान रखा था.सद्दाम ने बताया कि रविवार की सुबह आसमा सोकर उठी. वह बच्चे को पिलाने के लिए दूध गर्म करके लाई. हिलाने-डुलाने पर भी बच्चा कोई हरकत नहीं कर रहा था. इससे पत्नी चीख पड़ी. मैं बेटे को लेकर गजरौला सीएचसी पहुंचा. वहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. फिर वहां दोनों झगड़ने लग गए. एक दुसरे पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाने लगे.  घर पहुंचे तो खिलौने देखकर फूट फूट कर रोये. हर कोई ग़मगीन दिखा.

Related Articles

हिन्दी English