भीमताल में श्रीमद भागवत में पहुंचे अजय भट्ट और विधायक राम सिंह कैड़ा…लिया आशीर्वाद

नैनीताल : आज भीमताल विधानसभा के ग्राम जंगलियागांव में विधिवत चल रही श्रीमद भागवत कथा में पहुँचे सांसद अजय भट्ट और विधायक राम सिंह कैड़ा समेत समस्य प्रतिनिधि मंडल का स्थानीय जनता द्वारा स्वागत किया गया।
इस दौरान अजय भट्ट बोले “ कर्म ही सबसे बड़ा धर्म है” देश सेवा और जन सेवा के साथ साथ मनुष्य को आध्यात्मिक सेवा करना भी ज़रूरी है ”।और बोले ये भागवत कथा का जो उद्देश्य है उनको अपने जीवन में भी आत्मसाध करना चाहिए और सभी ग्रामीण व छेत्रवासियों के जन-कल्याण व स्वस्थ व ख़ुशल जीवन की कामना की। सवा दो 2.25 करोड़ रुपय की स्वीकृत धनराशि से हो रहे विकास-कार्यों पर भी प्रकाश डालते हुए केंद्रीय सरकार की जनकल्याण योजनाओं को जनप्रतिनिधियों द्वारा जनता को घर-घर तक पहुँचाने के लिए अग्रसर किया और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में संसद छेत्र का विकास करने का और विद्यालय की विज्ञान कोर्स का उच्चीकरणकरने को संज्ञान में लेते हुए बच्चो व बेटियों को आशीष दिया।
कथा में विधानसभा प्रभारी गोपाल रावत, सदस्य अनिल चनौतिया, ज़िला मंत्री बहादुर नगदली और दिनेश सांगुड़ी, विस्तारक गिरीश जोशी, ग्राम प्रधान राधा कुल्याल, प्रेम कुल्याल, बूथ अध्यक्ष रतन सिंह, मनोज भट्ट, नीतेश बिष्ट, विधानसभा सोशल मीडिया पारस चन्द्र, रवि कुमार, आशीष पाठक, प्रदीप पाठक, प्रकाश आर्या, कमल पलड़िया, जनार्जन बेलवाल समेत समस्त भक्तगण और प्रतिनिधि मंडल और जनप्रतिनिधि उपस्थिति देकर पुण्य के भागीदारी बने।