एयर होस्टेस गिरफ्तार…लगभग 1 किलो सोना मलाशय में छुपा कर ला रही थी मस्कट से
AIR HOSTESS को 14 दिनों की हिरासत में भेजा गया है, पहले भी तस्करी कर चुकी थी

कन्नूर : (अरिंदम पी.) तस्करी में लोग क्या क्या नहीं करते हैं. अब एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एयर होस्टेस अपने अमाशय में लगभग एक किलो सोना छुपा कर ला रही थी. बताया जा रहा है इससे पहले भी वह ऐसा कर चुकी है. एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक एयर होस्टेस (Cabin Crew) के पास से लगभग एक किलो सोना बरामद हुआ है. केरल के कन्नूर एयरपोर्ट पर एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक एयर होस्टेस (Cabin Crew) के पास से लगभग एक किलो सोना बरामद किया गया है. इसके बाद उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया. एयर होस्टेस यह सोना मस्कट से कथित तौर पर अपने प्राइवेट पार्ट (Rectum) में छिपाकर ला रही थी. एयर होस्टेस का नाम सुरभि खातून है.

वह 28 मई को मस्कट से उतरी एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में केबिन क्रू मेंबर थी। उसके मलाशय में करीब 960 ग्राम सोना छिपा हुआ मिला। उसे इस मामले में 14 दिनों की हिरासत में भेजा गया है। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के एक सूत्र ने शुक्रवार को बताया कि केरल के कन्नूर हवाई अड्डे पर एक एयर होस्टेस को सोने की तस्करी करने और उसे अपने मलाशय में छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एयर होस्टेस की पहचान सुरभि खातून के रूप में हुई है। उसने अपने मलाशय में करीब 960 ग्राम सोना छिपा रखा था। वह एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में काम करती है और 28 मई को मस्कट से कन्नूर आए विमान की केबिन क्रू मेंबर थी। डीआरआई अधिकारियों ने कन्नूर हवाई अड्डे पर सोना जब्त किया। सुरभि खातून को बाद में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और उसे 14 दिनों की हिरासत में भेज दिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक सुरभि खातून पहले भी कई बार सोने की तस्करी कर चुकी है।