AIIMS अब मुफ्त घर पहुंचायेगा इन मरीजों को उपचार के बाद, जानिये
दिल्ली :एम्स में उपचार करा रहे मरीजों के लिए अच्छी खबर आ रही है एम्स दिल्ली से, अब उपचार के बाद एम्स घर पहुंचेगा मरीजों को. देश का पहला और सबसे पुराने एम्स की बात कर रहे हैं. यानी दिल्ली एम्स की बात. और यह सेवा अभी सिर्फ दिल के मरीजों को मिलेगी. एम्स के कार्डियो न्यूरोसाइंसेज सेंटर ने अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मरीजों को उनके घर तक मुफ्त पहुंचाने की सेवा शुरू की है. केवल कार्डियो न्यूरोसाइंसेस सेंटर (सीएनसी) वार्ड से छुट्टी पाने वाले मरीज को इस सेवा का लाभ मिलेगा. यह सुविधा प्राइवेट वार्ड के मरीजों और डे-केयर रोगियों यानी उसी दिन प्रवेश और छुट्टी जब होती है उस मामले में उनको नहीं मिलेगी. दिल्ली से बाहर के मरीजों को यह नहीं मिलेगी सुविधा. एम्स अस्पताल के टर्म एंड कंडीशन के अनुसार मरीज को दिल्ली की सीमा के अंदर ही घर तक पहुंचाया जाएगा. अगर समय की बात करें तो सुबह 10 से शाम 6 बजे तक मिलेगी सुविधा. घर तक मुफ्त पहुंचाने की यह सेवा पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर सोमवार से शनिवार तक सुबह दस बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मिलेगी. यह एम्बुलेंस सेवा नहीं है. इसलिए जिन रोगियों को लेटी हुई स्थिति में ले जाने की जरूरत है, वे इस सेवा का लाभ नहीं ले पाएंगे.
अगर कोई शिकायत हो तो फोन नंबर 011-26593322 पर सूचना दे सकेंगे. मरीज के साथ एक परिजन को जाने की अनुमति होगी. बुकिंग के वक्त मरीज जिस जगह पहुंचाने की जानकारी देगा उसे वहीं पहुंचाया जाएगा. मरीज बाद में जगह नहीं बदल सकता। रोगी को गाड़ी के ड्राइवर या सहायक को टिप देने की जरूरत नहीं है. कहीं न कहीं इस तरह की सुविधा देना स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा फैसला है. उपचार के साथ सुविधा भी अगर मरीज को मिलेगी तो मरीज को ठीक होने में काफी कुछ मददगार साबित होगा.