आगरा: संतोष ट्रॉफी…उत्तराखंड ने पहले मैच में चंडीगढ़ को 1-0 से हराया

देहरादून: उत्तराखंड ने रविवार को आगरा में चंडीगढ़ के खिलाफ 79वीं संतोष ट्रॉफी में 1-0 की करीबी जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। अगर उत्तराखंड की टीम ने खुले मौके नहीं गंवाए होते तो वह और बड़े अंतर से जीत सकती थी।मैच का सबसे अहम गोल 74वें मिनट में पेनल्टी से हुआ। उत्तराखंड के लेफ्ट विंगर अजेंद्र सिंह ने विरोधी टीम के डी में घुसने के लिए शानदार स्किल दिखाई, लेकिन उन्हें गलत तरीके से टैकल किया गया और टीम को पेनल्टी शॉट मिला। अनुभवी नीरज भंडारी ने कोई गलती नहीं की और शॉट को गोल में बदलकर उत्तराखंड को 1-0 से जीत दिलाई।



