उत्तराखंड : चम्पावत जिला निवासी अग्निवीर दीपक शहीद भारत-पाक सीमा पर

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
देवभूमि उत्तराखंड के जनपद चंपावत, खरही गांव के वीर सपूत अग्निवीर दीपक सिंह  जम्मू–कश्मीर के पुंछ सेक्टर में राष्ट्र की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। घर पर शादी की तैयारियां चल रही थी. कुछ समय बाद उनकी शादी होने वाली थी.  वे बहादुर कुमाऊं रेजिमेंट के जवान थे.  लोगों के बीच खबर आई,  चम्पावत जिले के खरही निवासी  शिवराज सिंह   के बड़े बेटे दीपक सिंह जम्मू कश्मीर पुंज मुठभेड़ में शहीद हो गए। दीपक भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में 2 बर्ष पूर्व भर्ती हुवे थे। 10 दिन पहले ही छुट्टिया पूरी कर गये थे आज देश सेवा के लिए अमर हो गए।भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान कर अपने श्रीचरणों में स्थान दें व परिवारजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
ALSO READ:  संतोष ट्रॉफी: रोमांचक मैचों में उत्तराखंड करीबी मुकाबले में हारा, बंगाल, तमिलनाडु जीते

Related Articles

हिन्दी English