अग्निवीर गिरफ्तार उत्तराखंड से नाबालिक के साथ गैंग रेप के आरोप में


उत्तराखंड से एक अग्निवीर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है कैंट इलाके से. अग्निवीर पर अपने साथियों के साथ नाबालिक के साथ गैंग रेप का आरोप है. मामला कठूमर अलवर जिला राजस्थान का है. आरोपी सेना में अग्निवीर के पद पर कार्यरत है. आरोपी भावेश जाट को कोर्ट में पेश किया गया और 15 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
राजस्थान पुलिस ने आरोपी कैंट इलाके से हिरासत में लिया फिर गिरफ्तार किया. इससे पहले सेना के आधिकारियों के साथ मामले को रखकर पुलिस कार्रवाई की है. सूचना के मुताबिक़ छात्रा अपने नाना नानी के यहं पढ़ाई कर रही थी. छात्रा के पिता ने शिकायत दी है पुलिस में 22 जुलाई को. कठूमर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने 22 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी ससुराल थाना रुदावल क्षेत्र के एक गांव में है और उसकी सोलह वर्षीय पुत्री बचपन से अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी. वहां उसकी एक सहेली बन गई और उस सहेली के रिश्तेदार भावेश पुत्र सौरभ जाट का उस गांव में आना जाना था और आरोपी ने मेरी पुत्री का मोबाइल नंबर ले लिया और बात करने लगा. बाद में कक्षा 12 की परीक्षा खत्म होने के बाद बेटी गांव आ गई.14-15 जुलाई 2024 की रात्रि करीब एक बजे भावेश ने फोन पर उसकी नाबालिग बेटी को घर से बाहर बुलाकर बहला फुसलाकर मोटरसाइकिल पर बैठा के रामनगर व भवनपुरा के बीच जंगल में ले गया तथा सुअर फार्म के पास भावेश के 5 अन्य साथी और मिले. जंगल में भावेश व उसके 3 अन्य साथियों ने उसकी नाबालिग पुत्री के साथ कट्टे की नोक पर बारी बारी से जबरन बलात्कार किया. उसके बाद पुलिस पीछे लगी थी. आरोपी को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है. आरोपी बारदात के बाद उत्तराखंड में अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने चला गया था.