पूनम पांडे की मौत की अफवाह फैलाने वालीं एजेंसी ने मांफी मांगी, लेकिन सवाल उठे
मुम्बई : मॉडल व अभिनेत्री पूनम पांडे की मौत की कुछ दिन पहले फर्जी खबर (अफवाह) फैलाने/आने के बाद शबांग ने माफी मांगी है।सोशल मीडिया पर अपने बयान में एजेंसी ने कहा है कि मॉडल एक्टर पूनम पांडे की मौत की फर्जी खबर उड़ाने का मकसद सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूकता बढ़ाना था।
आपको बता दें शुक्रवार को पूनम की सर्विकल कैंसर से मौत होने की अफवाह फैलाई गई थी और इलेक्ट्रॉनिक सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया सभी जगह पूनम पांडे से संबंधित खबर आग की तरह फैल गई थी। ऐसे में लोगों के द्वारा सवाल भी उठाए गए हैं।लोगों का कहना है, इस तरह किसी की मौत की खबर वह भी फर्जी तरीके से फैलाना सही नहीं है। इसका संदेश गलत जाएगा और उसका प्रभाव भी गलत जाएगा। अन्य लोग भी इस तरह से काम करेंगे। इससे किसी को भी नुकसान भी हो सकता है। ऐसे में एजेंसी के खिलाफ या पूनम पांडे के खिलाफ खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। सोशल मीडिया में इस तरह के कमेंट लोगों के आ रहे हैं। जब समाचार मध्य में सोशल मीडिया में पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है तो पूनम पांडे या फिर एजेंसी के खिलाफ क्यों नहीं ?