अग्रवाल सभा की तीज…तीज क्वीन का पुरस्कार 40 वर्ष से ऊपर ग्रुप में पायल जैन और 40 से कम में आरती गुप्ता ने जीता

ऋषिकेश : सावन का महीना और महिलाओं की ख़ुशी का ठिकाना नहीं…जी हाँ तीज पर्व की बात हो रही है. ऋषिकेश में भी ऐसा ही देखने को मिला रविवार को. अग्रवाल महिला सभा का तीज महोत्सव कार्यक्रम शाम 4:00 बजे से अग्रवाल धर्मशाला रेलवे रोड पर बड़े धूमधाम से मनाया गया. जिसमें विभिन्न प्रकार के खेल डांस कंपटीशन व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए.
तीज क्वीन का पुरस्कार 40 वर्ष से ऊपर ग्रुप में पायल जैन और 40 वर्ष से कम उम्र में आरती गुप्ता को गया. बब्बर पुरस्कार प्रथम प्रिया गुप्ता द्वितीय रितु गुप्ता गणेश वंदना नमन जैन. नृत्य प्रतियोगिता में 40 वर्ष से कम ग्रुप में प्रथम पूजा गुप्ता एवं 40 वर्ष से अधिक में संध्या गुप्ता. बड़े आकर्षक प्रतियोगिता जिसका शीर्षक था. लालू रावड़ी की शादी में प्रथम पुरस्कार एवं द्वितीय पुरस्कार प्रदान किए गए. मंच संचालन कार्यक्रम संयोजक भावना गुप्ता रितु गुप्ता एवं नीरू गुप्ता ने सामूहिक रूप से किया. कार्यक्रम के उपरांत सपरिवार भोजन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित पुरुष वर्ग में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष पंकज गुप्ता महामंत्री प्रदीप गुप्ता कोषाध्यक्ष सतीश चंद्र अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश गुप्ता कपिल गुप्ता एवं मंत्री पवन गोयल कार्यकारिणी सदस्य ज्ञान प्रकाश अग्रवाल विनोद अग्रवाल महिला सभा सीमा अग्रवाल उमा अग्रवाल एकता गर्ग मोनिका गर्ग इंदु सिंगल संगीता गुप्ता सहित सैकड़ों परिवारों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया.