मंत्री सुबोध से मिलने पहुंचे दोगी पट्टी क्षेत्र के सभी प्रधानगण व क्षेत्र पंचायत जनप्रतिनिधी जीत के बाद



- सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनायें :सुबोध उनियाल, मंत्री
- ग्रामीण मंडल नरेन्द्रनगर में भाजपा के प्रतिनिधियों पर जनता ने भरोसा जताया है, तभी जीते : रमेश सिंह पुंडीर, भाजपा नरेंद्र नगर ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष
देहरादून/नरेन्द्रनगर : भारतीय जनता पार्टी के नरेंद्र नगर ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष रमेश पुंडीर की अध्यक्षता और गजेंद्र राणा के नेतृत्व में दोगी पट्टी क्षेत्र के सभी प्रधानगण व क्षेत्र पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के देहरादून आवास पर शिस्टाचार भेंट कर आशीर्वाद लिया।इस दौरान, मंत्री ने क्षेत्र की कई जन समस्याओ का निराकरण किया।

इस अवसर पर नवयुक्त ब्लॉक प्रमुख दीक्षा राणा धर्म पत्नी सिदार्थ राणा, व जिला पंचायत सदस्य उर्मिला राणा व पूर्व मण्डल अध्यक्ष दिनेश भट्ट, प्रभु बिजलवाण प्रधान शिवपुरी, गोपाल चौहान भाजपा मण्डल सोशल मीडिआ प्रभारी, जगमोहन प्रधान घिगुड, भजराम प्रधान बैराई गाँव, प्रधान भैरगिड़, प्रधान पैजेई गाँव रेशमा रावत, दीपक रावत, विशाल राणा प्रधान बड़ीर, प्रधान मुंडाला, प्रधान लोयल, प्रधान पूर्वांला, जगवीर राणा बूथ अध्यक्ष लोयल, करण जेठूड़ी प्रधान नायी, नितिन जेठूड़ी क्षेत्र पंचायत नाई, मेहेर चौहान , नवीन रयाल व कई देवतुल्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे है।हमें पूर्ण आशा है की आप सभी आपने क्षेत्र व गाँव मे सर्वांगीण विकास की एक नया अध्याय लिखेंगे।