सड़क पर पानी आने के बाद बस को उसी में चलाने के विडियो वायरल होने के बाद बस सीज, ड्राईवर का चालान , DL निरस्त

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
  • सवारियों की जान जोखिम में डालने वाले बस ड्राइवर की बस को पौड़ी पुलिस ने किया सीज़, DL भी हुआ निरस्त
  • आमजन की सुरक्षा एवम यातायात नियमों का पालन करवाना पौड़ी पुलिस की  प्राथमिकता
  • दिनांक 29.08.2025 को जनपद में हुई भारी वर्षा से अलकनन्दा नदी का जलस्तर बढ़ने से धारी देवी मन्दिर के पास नदी का पानी राष्ट्रीय राजमार्ग तक पहुँच गया और मार्ग जलमग्न हो गया था
  • इसी बीच एक बस चालक ने ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के आदेशों की अवहेलना करते हुए यात्रियों की जान जोखिम में डालकर बस को जबरदस्ती जलमग्न सड़क से पार करवा दिया। यह खतरनाक “स्टंट” सोशल मीडिया पर वायरल हो गया
श्रीनगर:    पुलिस द्वारा इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए वायरल फुटेज एवं सीसीटीवी फुटेज की जांच में उक्त बस (संख्या UK 15 PA 0403) और चालक की पहचान की गई और आज दिनांक 31.08.2025 को NIT श्रीनगर पर उक्त वाहन को रोका गया। बस चालक प्रवीण  निवासी छिनका, चमोली व परिचालक महेन्द्र सिंह निवासी लाता, थाना जोशीमठ के विरुद्ध धारा 179/184/207 MV Act के अंतर्गत चालान कर बस को सीज किया गया तथा चालक के DL निरस्त करने की रिपोर्ट भी भेजी गई है।

Related Articles

हिन्दी English