ऋषिकेश में गढ़वाली समाज को भाजपा की रैली में गाली देने वाले विडियो वायरल होने के बाद मास्टर जी और कांग्रेसी पहुंचे कोतवाली, शिकायत दे कर शख्त कार्रवाई की मांग

ख़बर शेयर करें -
  • मंगलवार को प्रचार का था अंतिम दिन, भाजपा प्रत्याशी शम्भू पासवान की रैली के दौरान एक विडियो वायरल होने का है मामला 
  • वायरल  विडियो में  जो ब्यक्ति विडियो बना रहा है वह गढ़वाली समाज को गाली  देते हुए सुनाई दे रहा है 
  • निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद मास्टर जी और कांग्रेस प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव पहुंचे कोतवाली अपनी-आपनी  टीम के साथ,  दी पुलिस को  तहरीर 

ऋषिकेश :  मंगलवार को ऋषिकेश कोतवाली देर शाम दो तहरीर दी गयी. मामला है, गढ़वाली समुदाय को गाली देने का विडियो वायरल होने का मामला. दोनों की तरफ से दी गई  तहरीर के अनुसार,  एक विडियो कई सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था, जिसमें एक भाजपा प्रयाशी शम्भू पासवान की रैली के दौरान मंगलवार को  एक ब्यक्ति विडियो  बना रहा है, साथ ही वह गढ़वाली समाज को गाली  दे रहा है. उसके बाद वह विडियो कई जगह वायरल होता देख निर्दलीय मेयर  प्रत्याशी दिनेश चंद मास्टर जी भी कोतवाली पहुंचे..संबधित मामले में उन्हूने कहा, यह अच्छा नहीं है. देवभूमि का शांत माहौल खराब करने की कोशिश हो रही है. चुनाव पर्व होता है. जनप्रतिनिधियों  के लिए. हम शांति से रहते हैं यहाँ.  उन्हूने चेतावनी दी, अगर उस ब्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो आचार  संहिता ख़त्म होने के बाद इसी कोतवाली में धरने पर बैठूँगा. वहीँ कांग्रेस भी देर शाम कोतवाली पहुंचे.  कांग्रेस के बरिष्ठ नेता जयेंद्र चन्द्र रमोला भी कोतवाली पहुंचे. कांग्रेस  मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव के साथ. उन्हूने भी तहरीर/शिकायत दी है.ऋषिकेश  कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया से मिले.  बताया, शांत  समाज में जह्र्र घोलने का प्रयास है यह.  मांग की है सख्त  कानूनी  कार्रवाई की जाए सम्बंधित ब्यक्ति के खिलाफ.  दीपक ने सख्त से सख्त करवाई की मांग की है उस ब्यक्ति के खिलाफ. ताकि भविष्य में ऐसा हिम्मत कोई न कर सके. कोतवाली पुलिस सम्बंधित मामले में जांच में जुट गयी है.

ALSO READ:  नंदू फार्म में परेशान लोग...मेन होल के ढक्कन एक महीने से छोड़ दिए बीच सड़क पर, कैसे जाएँ और कहाँ जाएँ और कौन सुने

Related Articles

हिन्दी English