ऋषिकेश : बिहार में NDA की प्रचंड जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर ख़ुशी मनाई विधायक की मौजूदगी में

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश:  ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत पर नेपाली फार्म में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उत्साहपूर्वक आतिशबाजी कर खुशियाँ मनाईं। इस अवसर पर सभी ने एक-दूसरे का मुँह मीठा करवाकर विजयी एनडीए गठबंधन के प्रति अपनी खुशी और विश्वास व्यक्त किया।
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि बिहार की जनता ने विकास, सुशासन और स्थिरता के पक्ष में स्पष्ट जनादेश दिया है। यह जीत प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों और एनडीए सरकार के प्रति जनता के मजबूत विश्वास का प्रमाण है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को इस ऐतिहासिक विजय के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और जनता के समर्थन का परिणाम है।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष श्यामपुर चंद्रमोहन पोखरियाल, मंडल महामंत्री सत्यपाल राणा, पूनम व्यास, सोनी रावत, लक्ष्मी राणा, पंकज भट्ट, जिला उपाध्यक्ष पुष्पा ध्यानी, अमरदेव बड़वानी, आकाश जैन, अंकुर जैन, नीशू जैन, पंकज डोभाल, बबलू चौहान, सुप्रिया शर्मा, गणेश राणा, जसविंदर सिंह राणा, दिनेश पयाल, अमनप्रीत सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि बिहार की यह जीत राष्ट्रहित और विकास की राजनीति को और मजबूत करेगी।

Related Articles

हिन्दी English