दिल्ली में तीन की छात्रों मौत के बाद, UPSC की तैयारी करवाने वाले कोचिंग सेंटर किये गए सील, ये है लिस्ट
अब तक दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कराने वाले लगभग 20 कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट सील किये जा चुके हैं

- 20 कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट को सील किया जा चुका है. इसमें इसमें राउज आईएएस स्टडी सर्किल के अलावा डॉक्टर दिव्याकृति का कोचिंग सेंटर दृष्टि आईएएस भी शामिल है
- बड़ा सवाल सम्बब्न्धित सरकारी विभागों के ऊपर भी कार्रवाई होनी चहिये, उन्हूने चेक क्योँ नहीं किया और अगर किया तो कार्रवाई क्योँ नहीं की गयी
- तीनों म्र्तक छात्र यूपी, केरल और तेलंगाना के रहने वाले थे, तीनों के नाम हैं श्रेया यादव, तानिया सोनी और नवीन डालविन है.

नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली पूरा देश हैरान है. तीन स्टूडेंट्स की मौत के बाद…सड़क से लेकर संसद तक मामला उठा हुआ है. अब राजधानी दिल्ली के राउज आईएएस कोचिंग सेंटर में हुई तीन स्टूडेंट्स की मौत के बाद प्रशासन भी एक्शन में आ गया है. प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में दिल्ली नगर पालिका (एमसीडी) की ओर से दिल्ली के कई कोचिंग सेंटर को लगातार सील करने की कार्रवाई की गई है. अब तक दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कराने वाले लगभग 20 कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट को सील किया जा चुका है. इसमें इसमें राउजआईएएस स्टडी सर्किल के अलावा डॉक्टर दिव्याकृति का कोचिंग सेंटर दृष्टि आईएएस भी शामिल है. इसके अलावा बताया जा रहा है कि एमसीडी ने ओझा सर के आईएएस कोचिंग को भी सील करने की कार्रवाई की है. एमसीडी की कार्रवाई में बताया गया है कि यह सभी कोचिंग सेंटर नियमों का उल्लंघन करके बेसमेंट में चलाए जा रहे थे. बता दें बेसमेंट में पानी घुसने के कारण ही राउज आईएएस कोचिंग सेंटर में तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी. इसके बाद लगातार प्रशासनिक कार्रवाई की जा रही है.
तीनों म्र्तक छात्र यूपी, केरल और तेलंगाना के रहने वाले थे, तीनों के नाम हैं श्रेया यादव, तानिया सोनी और नवीन डालविन है. श्रेया अबरपुर की रहने वाली थी सुल्तानपुर से पढ़ी थी. नवीन केरल का रहने वाला और तानिया तेलंगाना की रहने वाली थी.
दिल्ली में एमसीडी की ओर से रविवार और सोमवार को की गई कार्रवाई में अब तक यूपीएससी की तैयारी कराने वाले लगभग 20 कोचिंग सेंटरों को सील किया जा चुका है. इनमें आईएएस गुरुकुल, चहल अकादमी, प्लूटस अकादमी, साई ट्रेडिंग, आईएएस सेतु, टॉपर्स अकादमी, दैनिक संवाद, सिविल्स डेली आईएएस, करिअर पावर, 99 नोट्स, विद्या गुरु, गाइडेंस आईएएस और ‘इजी फॉर आईएएस’, दृष्टि IAS, वाजी राम IAS इंस्टीट्यूट, वाजीराम और रवि इंस्टीट्यूट, वाजीराम और आईएएस हब, श्रीराम IAS इंस्टीट्यूट आदि के नाम शामिल हैं. दिल्ली नगर निगम ने नियमों का उल्लंघन करने के मामले में 60 लाइब्रेरी और 8 कोचिंग संस्थानों को नोटिस दिया है.
MCD की हलकी कार्रवाई –
इतना बड़ा हादसा होने के बाद एमसीडी के अधिकारियों पर गिरी गाज…एमसीडी ने एक अधिकारी को बर्खास्त कर दिया है और दूसरे को निलंबित कर दिया। कायदे से इनके खिलाफ मुक़दमा दर्ज होना चाहिए. इस मामले में दिल्ली से भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज का बयान आया है. उन्हूने कहा, कोचिंग सेंटर पहुंची नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने आप सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस त्रासदी को टाला जा सकता था।