रेल सुरंग निर्माण में मरम्मत के बाद बल्दियाखान गांव के मकानों में फिर से दरारें, ग्रामीण दहशत में


नरेन्द्र नगर/ऋषिकेश : बल्दियाखान गांव के मकानों में फिर से दरारें पड़नी शुरू हो गयी हैं. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन टनल निर्माण में हैवी ब्लास्टिंग के चलते बल्दियाखान गांव के मकानों पर पिछले वर्ष दरारें पड़ गई थी, दहशत में जी रहे ग्रामीणों ने उस वक्त परिवार के एक व्यक्ति को रेलवे विकास निगम में नौकरी देने तथा विस्थापन की मांग को लेकर जबरदस्त आंदोलन कर निर्माण कार्य रुकवा दिया था, फलस्वरूप प्रशासन की मध्यस्थता में आरवीएनएल द्वारा मकानों के मरम्मत के लिए, ग्रामीणों को धनराशि दी गई थी,
ग्रामीणों द्वारा मकानों की मरम्मत कराने के, दो-तीन माह बाद, फिर से मकानों पर दरारें पड़नी शुरू हो गई हैं, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं, ग्रामीणों का कहना है कि मकानों की नींव बुरी तरह हिल चुकी हैं, रेल सेवा शुरू होने पर ये मकान किसी काम के नहीं रह जाएंगे. लिहाजा गांव में प्रति परिवार एक व्यक्ति को रोजगार दिया जाए और गांव को नजदीकी क्षेत्र में विस्थापित किया जाए. ग्रामीणों का कहना है कि उनकी दोनों मांगों को हल किया जाए, अन्यथा ग्रामीण आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे।,