मुनि की रेती : DM मयूर दीक्षित, SSP नवनीत सिंह भुल्लर ने कावड़ यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया

मुनि की रेती : इस दौरान जिलाधिकारी ने नगर पालिका चौक पर सिंचाई विभाग द्वारा बनाए जा रहे सीवरेज लाइन के कार्यों को कल तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने ओंकारानंद पब्लिक घाट के समीप सड़क पर हुए गढ्ढे को तत्काल ठीक करने, दुकान के आगे लगाए गए टेंट को हटाने, राम झूला पुल पर ब्लू कटर लगाने, पुल पर मोबाइल का प्रयोग वर्जित संबंधी साइनेज लगाने तथा आवारा पशुओं को पुल में न जाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही साउंड सिस्टम के माध्यम से लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत जागरूक करने हेतु अनाउंसमेंट करने को कहा गया।इस मौके पर डीएफओ नरेन्द्रनगर जीवन डगाड़े, एसडीएम देवेन्द्र सिंह नेगी, ईई सिंचाई कमल सिंह, ईओ नगर पालिका मुनिकीरेती तनवीर सिंह मारवाह, एसपी, CO, प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
