शादी के बाद नव दम्पत्ति हेमन्त एवं हिमांशी ने समळौ॑ण पौध रोपकर शादी को बनाया यादगार

ख़बर शेयर करें -
देहरादून :  देहरादून के बालावाला में  हरीश चंद्र नैनवाल एवं  निर्मला देवी के पुत्र की शादी के बाद नव दम्पत्ति हेमन्त एवं हिमांशी ने घर के आंगन में चीकू का समलौण पौधा रोपकर शादी को यादगार बनाने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया.  पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी हेमंत की मां  निर्मला देवी ने ली, कार्यक्रम का संचालन समलौण आंदोलन के जिला संयोजक जनपद टिहरी गढ़वाल के प्रकृति प्रेमी शिक्षक  अखिलेश जोशी एवं नीलम जोशी ने किया.  कन्या पक्ष से मेहमान के रूप में  जोशी  ने जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकास खंड खिर्शू के ग्राम गोदा निवासी  यशोधर प्रसाद गोदियाल एवं  सुनीता देवी गोदियाल  की पुत्री की शादी में विदाई अवसर पर गंगा फार्म बालावाला देहरादून के वेडिंग प्वाइन्ट  में चीकू का समलौण पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया. लोगों ने इसकी तारीफ की है.  तदोपरांत उक्त पौधे को नव दम्पत्ति ने अपने घर पर रोपित कर भावनात्मक रूप से मानव और प्रकृति के अद्भुभुत सम्बन्ध को एक रीति रिवाज एवं परम्परा के साथ साथ संस्कृति को जोड़ने का काम किया. जो कि कहीं न कहीं हमारी युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा के रूप में काम करेगा. इस अवसर पर  कार्यक्रम में  सुमन धस्माना, अनीता देवी गोदियाल, ज्योति देवी भट्ट, रामेश्वरी देवी नौटियाल,  घनानंद गोदियाल, दामोदर गोदियाल, सुशील गोदियाल, विश्व मोहन गोदियाल आदि घराती एवं बाराती उपस्थित थे।

Related Articles

हिन्दी English